जोधपुर. राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल 10 से 14 अक्टूबर तक आयोजित हुआ. कार्यक्रम के तहत रविवार रात को मेहरानगढ़ फोर्ट के जानना कोटियार्ड में राजस्थानी लोक कलाकारों की धूम देखने को मिली. कार्यक्रम में जैसलमेर के छोटे से गांव से आए मांगणियार कलाकारों ने प्रस्तुति दी.
इसके अलावा मारवाड़ी लोक गीतों की परफॉर्मेंस में देशी ओर विदेशी पर्यटक झूमते नजर आए. फेस्टिवल में रविवार को हुए कार्यक्रम में जैसलमेर से आए लोक कलाकार खेते खान, सादिक खान, यूसुफ खान आदि कलाकारों ने ढोल-ड्रमर के साथ प्रस्तुति देकर लोगो को मनमोहित किया.