राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल का हुआ समापन

जोधपुर में 5 दिन से चल रहे इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल का आज यानी सोमवार को अंतिम दिन था. इस दौरान लोक कलाकारों की धूम देखने को मिली. मारवाड़ी लोक गीतों के परफॉर्मेंस पर देशी और विदेशी पर्यटक झूमते नजर आए.

जोधपुर, folk festival

By

Published : Oct 14, 2019, 1:41 PM IST

जोधपुर. राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल 10 से 14 अक्टूबर तक आयोजित हुआ. कार्यक्रम के तहत रविवार रात को मेहरानगढ़ फोर्ट के जानना कोटियार्ड में राजस्थानी लोक कलाकारों की धूम देखने को मिली. कार्यक्रम में जैसलमेर के छोटे से गांव से आए मांगणियार कलाकारों ने प्रस्तुति दी.

राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल का हुआ समापन

इसके अलावा मारवाड़ी लोक गीतों की परफॉर्मेंस में देशी ओर विदेशी पर्यटक झूमते नजर आए. फेस्टिवल में रविवार को हुए कार्यक्रम में जैसलमेर से आए लोक कलाकार खेते खान, सादिक खान, यूसुफ खान आदि कलाकारों ने ढोल-ड्रमर के साथ प्रस्तुति देकर लोगो को मनमोहित किया.

पढ़ें:उपचुनाव में जीत के साथ करेंगे 'मिशन 2023' का आगाज : सतीश पूनिया

प्रोग्राम में जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह, कार्यक्रम आयोजक दिव्य भाटिय और जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफ्फुल कुमार सहित, कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी लोगं ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details