राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: डेंटिस्ट के खाली पदों को भरने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरा एसोसिएशन - jodhpur protest against dental vacancies

अखिल राजस्थान दंत चिकित्सक संघ ने सोमवार को जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और प्रदेश सरकार से दंत चिकित्सकों की भर्ती की मांग की.

राजस्थान में डेंटिस्ट की भर्तियां  राजस्थान की ताजा खबरें, जोधुपर हिंदी न्यूज, jodhpur news, dental doctors post in rajasthan
दंत चिकित्सक संघ ने मुख्यमंत्री से की चिकित्सकों के पदों को भरने की मांग

By

Published : Jun 8, 2020, 6:28 PM IST

जोधपुर.राजस्थान दंत चिकित्सक संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जोधपुर जिला कलेक्टर के संबध में सौंपा गया है. ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि दंत चिकित्सकों के जो 480 पद सृजित करने हेतु बजट 2019 में घोषणा की गई थी, उस पर राजस्थान सरकार को जल्द ही नियुक्ति देनी चाहिए. संघ का कहना है कि दंत चिकित्सक इस नियुक्ति को लेकर पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

दंत चिकित्सक संघ ने मुख्यमंत्री से की चिकित्सकों के पदों को भरने की मांग

इसके साथ ही ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थान में 15 दंत चिकित्सालय संस्थान वर्तमान में चल रहे हैं. जिसमें 99 प्रतिशत संस्थान निजी स्वामित्व के अंतर्गत और 1% सरकार द्वारा संचालित हैं. उनके द्वारा हर साल पास होने वाले करीब 1500 दंत चिकित्सकों में किसी तरह के सरकारी पदों पर चयन होने का मौका नहीं मिल रहा है. जिसके चलते दंत चिकित्सक सरकारी नौकरी में नहीं आ पा रहे.

यह भी पढ़ें-फिर सड़क पर उतरे सांसद किरोड़ी लाल मीणा...किसानों के साथ मिलकर शुरू किया 'चिपको आंदोलन'...ये है वजह

संघ ने मांग की है कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दंत चिकित्सक का पद सृजित किया जाए, ताकि इस महामारी के दौरान सरकार को भी मदद मिल सके. साथ ही दंत चिकित्सकों को भी रोजगार मिल सके. राज्य में 8000 दंत चिकित्सक वर्तमान समय में रजिस्टर्ड हैं. जिनमें से 4 हजार से अधिक दंत चिकित्सक बेरोजगार हैं और वे चिकित्सकों की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा भर्ती नहीं निकाली जा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details