राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिव्या मदेरणा ने धारीवाल को मिले नोटिस पर जताया ऐतराज, याद दिलाई वो बात! - दिव्या ने धारीवाल को मिले नोटिस पर जताया ऐतराज

फायर ब्रांड दिव्या मदेरणा मेनस्ट्रीम मीडिया ही नहीं बल्कि सोशल प्लेटफॉर्म पर भी मुखर हैं. अब उन्होंने सचिन पायलट को बगैर नोटिस बर्खास्त करने के दौर को याद करा तुरंत शांति धारीवाल को Sack करने की बात ट्वीट कर उठाई (Divya targets Dhariwal) है.

Rajasthan Congress Political Crisis
दिव्या ने धारीवाल को मिले नोटिस पर जताया ऐतराज

By

Published : Sep 28, 2022, 7:44 AM IST

Updated : Sep 28, 2022, 9:42 AM IST

जोधपुर.राजस्थान में कांग्रेस आलाकमान की नाफरमानी के चलतेतीन नेताओं को शो कॉस नोटिस थमाया गया है. खबर सावर्जनिक होते ही ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने देर रात ट्वीट किया. निशाने पर शांति धारीवाल और महेश जोशी ही रहे. अंग्रेजी में किए ट्वीट (Divya Maderna Tweets) में लिखा की त्वरित प्रभाव से दोनों माननीयों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया जाए.

मंगलवार को कांग्रेस की राजनीति में मचे बवाल (Rajasthan Congress Political Crisis) के बीच दिल्ली में सोनिया गांधी को पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट सौंप दी गई. रिपोर्ट के आधार पर महेश जोशी शांति, धारीवाल और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को नोटिस जारी कर दिया गया. उनसे 10 दिन में जवाब मांगा गया है.

दिव्या मदेरणा का ट्वीट

क्या लिखा दिव्या मदेरणा ने?:अपनी पोस्ट में दिव्या ने लिखा है- जिस तरह से सचिन पायलट, रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह को बिना नोटिस के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया गया था, उसी तरह से अब शांति धारीवाल और महेश जोशी को भी तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए (Divya Maderna Demand to High Command). क्योंकि इन दोनों ने हाईकमान को खुलेआम चुनौती दी है. इसके साथ ही दिव्या मदेरणा ने रविवार को शांति धारीवाल के घर पर हुई बैठक का वीडियो भी शेयर किया जिसमें धारीवाल विधायकों को संबोधित कर रहे हैं. मदेरणा ने लिखा की साफतौर पर हाई कमान को चुनौती दी जा रही है.

पढ़ें-दिव्या मदेरणा के निशाने पर धारीवाल और जोशी, अब बताया सबसे बड़ा 'गद्दार'..

जब पायलट को किया था बर्खास्त: गौरतलब है कि 2020 में जब सचिन पायलट और उनके खेमे ने बगावत की थी तब मानेसर में कैंप किया गया था. उस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय नेतृत्व को शामिल करते हुए कई बड़े निर्णय लिए थे. जिसमें पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ ही उपमुख्यमंत्री पद से बर्खास्त किया गया. इसके अलावा उनका साथ दे रहे मंत्रियों को भी Sack कर दिया गया था. तब उन्हें नोटिस तक जारी नहीं किया गया था.

ये भी पढ़ें-दिव्या मदेरणा की खरी खरी, बोलीं- जो चीफ व्हिप पार्टी नेतृत्व की बात नहीं मानता मैं उसके निर्देश नहीं मानूंगी

पहले कह चुकी हैं नहीं मानूंगी आदेश:दिव्या खुलेआम प्रदेश पदाधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी हैं. उन्होंने रविवार की घटना को आधार बना मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि पार्टी के मुख्य सचेतक महेश जोशी अगर हाईकमान के निर्देशों की पालना नहीं करते हैं तो मैं उनको मुख्य सचेतक नहीं मानती और उनके निर्देशों की पालना नहीं करूंगी.

Last Updated : Sep 28, 2022, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details