जोधपुर.राजस्थान में कांग्रेस आलाकमान की नाफरमानी के चलतेतीन नेताओं को शो कॉस नोटिस थमाया गया है. खबर सावर्जनिक होते ही ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने देर रात ट्वीट किया. निशाने पर शांति धारीवाल और महेश जोशी ही रहे. अंग्रेजी में किए ट्वीट (Divya Maderna Tweets) में लिखा की त्वरित प्रभाव से दोनों माननीयों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया जाए.
मंगलवार को कांग्रेस की राजनीति में मचे बवाल (Rajasthan Congress Political Crisis) के बीच दिल्ली में सोनिया गांधी को पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट सौंप दी गई. रिपोर्ट के आधार पर महेश जोशी शांति, धारीवाल और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को नोटिस जारी कर दिया गया. उनसे 10 दिन में जवाब मांगा गया है.
क्या लिखा दिव्या मदेरणा ने?:अपनी पोस्ट में दिव्या ने लिखा है- जिस तरह से सचिन पायलट, रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह को बिना नोटिस के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया गया था, उसी तरह से अब शांति धारीवाल और महेश जोशी को भी तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए (Divya Maderna Demand to High Command). क्योंकि इन दोनों ने हाईकमान को खुलेआम चुनौती दी है. इसके साथ ही दिव्या मदेरणा ने रविवार को शांति धारीवाल के घर पर हुई बैठक का वीडियो भी शेयर किया जिसमें धारीवाल विधायकों को संबोधित कर रहे हैं. मदेरणा ने लिखा की साफतौर पर हाई कमान को चुनौती दी जा रही है.