राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Budget 2021: जोधपुर संभाग को बजट में क्या मिला... - अशोक गहलोत

बजट में जोधपुर संभाग के प्रत्येक जिले को कुछ ना कुछ घोषणाओं का लाभ मिला है. स्वास्थ्य की दृष्टि से जोधपुर संभाग मुख्यालय होने से यहां मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणाएं की हैं. बजट में राजनीतिक रंग भी साफ देखने को मिला. पाली, सिरोही में भाजपा का अभी भी वर्चस्व बना हुआ है तो उनके खाते में बहुत कम घोषणाएं आई.

rajasthan budget 2021-22,  ashok gehlot budget
जोधपुर संभाग को बजट में क्या मिला

By

Published : Feb 24, 2021, 10:36 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 2:58 PM IST

जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार बजट प्रस्तुत किया. इस बजट में जोधपुर संभाग के प्रत्येक जिले को कुछ न कुछ घोषणा का लाभ मिला है. हालांकि स्वास्थ्य की दृष्टि से जोधपुर संभाग मुख्यालय होने से यहां मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणाएं की हैं. इसके अलावा पाली, जालोर, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर के लिए भी मुख्यमंत्री ने हर विभाग में कुछ ना कुछ घोषणा की हैं. हालांकि फोकस जोधपुर जिला मुख्यालय पर ही रहा. बजट में राजनीतिक रंग भी साफ देखने को मिला. पाली, सिरोही में भाजपा का अभी भी वर्चस्व बना हुआ है तो उनके खाते में बहुत कम घोषणाएं आई.

पढ़ें:Rajasthan Budget 2021 को लेकर अजमेर वासियों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया

पाली को क्या मिला

जिला अस्पताल में 145 करोड़ की लागत से 380 बेड की सुविधा विकसित की जाएगी. जिले के चाणोद पीएचसी को सीएचसी में बदला जाएगा. पाली के जिला अस्पताल में 30 बेड का आईसीयू बनेगा. जिले के सोजत में नई स्वतंत्र कृषि मंडी स्थापित की जाएगी. जिले के सुमेरपुर में उप परिवहन कार्यालय खोला जाएगा. पाली जिला मुख्यालय पर विशेष योग्यजन आवासीय विद्यालय स्थापित होगा.

जिले के तखतगढ़ में गर्ल्स कॉलेज स्थापित होगा. एक मिनी फूड पार्क की भी घोषणा की गई है. जोधपुर, पाली को शामिल करते हुए कंकाली पाली मारवाड़ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापित होगा. जिससे जोधपुर को भी लाभ होगा. इस योजना पर 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे. पर्यटन की दृष्टि से पाली जिले में गोडवाड़ टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा. पाली जिला मुख्यालय में सोजत रोड जोधपुर रोड की सड़कों को विकसित करने पर ₹250000000 खर्च किए जाएंगे. एक एनआई कोर्ट खुलेगा. सोजत सादड़ी रानी में स्लज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होंगे. सोजत में एसीजेएम अदालत खुलेगी.

जालोर को क्या मिला

जालोर की भीनमाल व सांचौर में ट्रीटमेंट प्लांट लगेंगे. एक एडीजे कोर्ट कैंप शुरू होगा. जिले में नर्मदा नहर से जुड़ी पेयजल योजनाओं में 1094 करोड़ खर्च कर ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाएगी. जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल का निर्माण होगा. जिले के रानीवाड़ा में रेल ओवर ब्रिज के लिए डीपीआर तैयार होगा. जिले में विभिन्न सड़क योजनाओं के तहत संपर्क सड़के बनेगी. जिले के चितलवाना नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होगा. खजूर की खेती को बढ़ावा देने के लिए योजना शुरू की जाएगी.

पढ़ें:Rajasthan Budget 2021 : लोक-लुभावन बजट से हर वर्ग को साधने की कोशिश...स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला वर्ग पर किया फोकस

बाड़मेर को क्या मिला

जिले में नर्सिंग कॉलेज स्थापित होगा. राजकीय अस्पताल में 126 करोड़ रुपए की लागत से 360 बेड की सुविधा विकसित की जाएगी. जिले के पादरू सहित दो पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा. बालोतरा अस्पताल को जिला अस्पताल बनाया जाएगा. बाड़मेर जिला मुख्यालय के अस्पताल में 30 बेड का आईसीयू विकसित होगा. बाड़मेर में पेट्रोलियम विभाग का उपनिदेशक कार्यालय स्थापित होगा.

जिले में हाइड्रोकार्बन सेक्टर के तहत कौशल विकास संस्थान बनेगा. पचपदरा में रिफाइनरी के लिए नया थाना स्थापित किया जाएगा. पोकरण फलसूंड बालोतरा सिवाना पेयजल योजना पर 580 करोड़ रुपए खर्च होंगे. जिले में गडरा रोड बायतु चौहटन धोरीमना में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाएंगे. जिले में 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र जो अल्पसंख्यक क्षेत्र में आते हैं उनका निर्माण किया जाएगा. पादरू में कृषि मंडी स्थापित होगी. समदड़ी में आईटीआई कॉलेज खुलेगा. कल्याणपुर में महाविद्यालय स्थापित होगा. छोटन धोरीमना गुडामालानी में स्वतंत्र कृषि मंडी स्थापित होंगी. चोहाटन में अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय खोला जाएगा.

जैसलमेर को क्या मिला

जैसलमेर में खजूर खेती का क्षेत्र बढ़ाया जाएगा. जिले के रामगढ़ व मोहनगढ़ में स्वतंत्र कृषि मंडी स्थापित होगी. जिले की सम पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा. जिले में हैंडबॉल को बढ़ावा देने के लिए हैंडबॉल एकेडमी स्थापित की जाएगी. फतेहगढ़ में महाविद्यालय स्थापित होगा फतेहगढ़ में कृषि उपज मंडी स्थापित की जाएगी. जिले के भणियाणा में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा. जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजना बनाने के लिए परियोजनाओं पर राशि जारी की जाएगी और एसीजीएम अदालत खुलेगी.

सिरोही को क्या मिला

आदिवासी क्षेत्र में लिलुड़ी बरेली शहीद स्मारक के लिए 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. जिले में विभिन्न जल परियोजना के लिए 408 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. जिले के शिवगंज में सुलभ ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होगा. सिरोही में एक अपर जिला अदालत शुरू होगी. जिले के विभिन्न बांधों के झूलों द्वार के लिए सरकार ने बजट आवंटित किया है. जिला मुख्यालय पर खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए एक स्टेडियम का निर्माण होगा. जिले के शिवगंज कस्बे के राजकीय अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 2, 2021, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details