राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Budget 2021: जोधपुर में 400 करोड़ से खुलेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी, सीएम गहलोत ने बजट भाषण में की घोषणा - राजस्थान का बजट

राजस्थान सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में जोधपुर शहर के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. बड़ी घोषणा में स्वास्थ्य क्षेत्र के अलावा शिक्षा पेयजल परिवहन गैर कृषि क्षेत्र पर फोकस रखा गया है. सीएम गहलोत ने अपने बजट भाषण में फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी की जोधपुर में 400 करोड़ रुपए की लागत से स्थापना करने की घोषणा की है.

announcements in budget for Jodhpur, Rajasthan budget 2021
जोधपुर में 400 करोड़ से खुलेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी

By

Published : Feb 24, 2021, 7:04 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमेशा की तरह इस बार भी राज्य बजट में जोधपुर पर फोकस रखा और जोधपुर शहर के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. बड़ी घोषणा में स्वास्थ्य क्षेत्र के अलावा शिक्षा पेयजल परिवहन गैर कृषि क्षेत्र पर फोकस रखा गया है. इस बार के बजट में एलिवेटेड रोड की चर्चा नहीं की गई, जबकि पिछले बजट में उसकी डीपीआर बनाने की घोषणा हुई थी. अब यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार कर रही है.

जोधपुर में 400 करोड़ से खुलेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी

राज्य विधानसभा में पेश के बजट को कांग्रेस जहां सराहनीय बता रही है, तो बार जनता पार्टी इस बजट को लोक लुभावना बता रही है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए इस तरह का बजट पेश किया गया. साथ ही उन्होंने तंज कसा कि किसानों व कृषि को लेकर जो घोषणा की गई है, वह सिर्फ अपने आकाओं को खुश करने के लिए की गई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी की जोधपुर में 400 करोड़ रुपए की लागत से स्थापना करने की घोषणा की है. इसके अलावा उन्होंने जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में 46 करोड़ की लागत से ओपीडी ब्लॉक 11 करोड़ की लागत से 4 नए वार्ड 10 करोड़ की लागत से न्यूरोइंटरवेंशन सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है. इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में उमेद पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेटरनिटी एंड नियोनाटोलॉजी की स्थापना के साथ-साथ जोधपुर में रीजनल कैंसर सेंटर खोलने की भी घोषणा की है. इसके लिए 30 करोड़ खर्च किए जाएंगे. जोधपुर के ट्रॉमा सेंटर पर 25 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

पढ़ें-Rajasthan Budget 2021: बीकानेर में कांग्रेस ने कहा- शानदार, भाजपा ने कहा- थोथी घोषणाएं

मेडिकल कॉलेज में गठिया रोग के उपचार के लिए नया विभाग स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा मथुरादास माथुर अस्पताल में पीडियाट्रिक कैथ लैब स्थापित होगी. आयुर्वेद विश्वविद्यालय में होम्योपैथिक कॉलेज खुलेगा. एमडीएम अस्पताल में 17 करोड़ की लागत से डायग्नोस्टिक विंग स्थापित होगी. संभाग मुख्यालय पर पब्लिक हेल्थ महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा.

जोधपुर के प्रताप नगर अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा दिया जाएगा. पावटा अस्पताल में पलंग की संख्या 150 से 30 की जाएगी. जिस पर 25 करोड रुपए खर्च होंगे. मेडिकल कॉलेज में 50 बेड का एक आईसीयू स्थापित होगा. 20 बेड का एनआईसीयू भी स्थापित किया जाएगा. जिले के लोहावट में पीलवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा. इसी तरह ओसियां में पीएचसी को क्रमोन्नत किया जाएगा.

जिले में मथानिया में स्वतंत्र कृषि मंडी स्थापित की जाएगी. पावटा में किसान कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा. यहां वर्तमान में चल रहे कार्यालय को विजया राजे सिंधिया कृषि मंडी परिसर में स्थापित किया जाएगा. आयुर्वेद विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए नए हॉस्टल बनेंगे. जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय में डेरी एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग संकाय शुरू होगा, जिस पर 5 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

पढ़ें-Rajasthan Budget 2021: ऊंट के मुंह में जीरे के समान और कट कॉपी पेस्ट जैसा है प्रदेश का बजट: सतीश पूनिया

जिले के पीपाड़ कस्बे में नया महाविद्यालय स्थापित होगा. सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में भी एक नया महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा. मंडोर चैनपुरा में आवासीय खेल विद्यालय स्थापित होगा. जोधपुर में विशेष योग्यजन आवासीय विद्यालय खुलेगा. माता का थान में विशेष योग्यजन महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा. अंगनवा में नई कृषि मंडी ज्योतिबा फुले के नाम से स्थापित हो गई. जिस पर 60 करोड़ खर्च किए जाएंगे. उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मथानिया में 100 करोड़ की लागत से मेगा फूड पार्क स्थापित करने की घोषणा की गई है.

इसके अलावा कांता ने पाली मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की गई है. इस पर 750 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. भोपालगढ़ लोहावट सहित तीन नए औद्योगिक क्षेत्र भी स्थापित किए जाएंगे. शहर में एक नया ऑडिटोरियम बनाया जाएगा. जिस पर 60 करोड़ खर्च किए जाएंगे. मेहरानगढ़ जाने वाले पर्यटकों के लिए घोड़ा घाटी की तरफ से नया मार्ग विकसित करने पर 10 करोड़ खर्च होंगे. चौधरी नदी के लिए नए एसटीपी प्लांट बनाए जाएंगे. नागौर रोड पर 8 मील के पास पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन क्षेत्र विकसित किया जाएगा. शहर के भैरव नाला सहित अन्य ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने पर करीब साढ़े 400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए लूपिंग सिस्टम को अपनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details