जोधपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हो गई हैं, जबकि 10वीं और समकक्ष कक्षाओं की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरु होगीं. जिसको लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार बोर्ड ने 20 लाख 60 हजार से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षाओं के लिए पंजीकृत किया है. जिनकी परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 5,684 केंद्र बनाए गए हैं.
परीक्षाओं में अनुसूची साधनों का उपयोग और नकल रोकने के लिए बोर्ड ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके लिए तीन स्तर पर उड़नदस्ते बनाए गए हैं. साथ ही 306 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है. बोर्ड ने परीक्षार्थियों और अभिभावकों से आग्रह किया कि, वो एक दिन पहले ही अपने परीक्षा केंद्र की स्थिति का अवलोकन कर लें. परीक्षा में प्रवेश पत्र पेन पेंसिल, रबड़, स्केल और शॉपनर के अलावा अन्य वस्तुएं साथ ना ले कर जाएं. अभिभावक भी इस बात का ध्यान रखें कि उनके बच्चे मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स केंद्र के अंदर ना ले जा सकें. परीक्षाओं को व्यवस्थित और सफलता के साथ संपन्न कराना बोर्ड के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य है, इसलिए इसमें सभी का सहयोग जरूरी है.