जोधपुर. कोरोना और लॉकडाउन के कारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब अनलॉक 1.0 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है. 12वीं की परीक्षा 18 जून से शुरू होकर 30 जून तक चलेगी, वहीं दसवीं की परीक्षा 27 जून से शुरू होकर 30 जून तक चलेगी. जिसको लेकर जोधपुर शिक्षा विभाग ने भी तैयारियां पूरी कर ली है.
10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं करवाने का आदेश जारी जोधपुर में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए पहले से बने केंद्र के अलावा 8 उप केंद्र और बनाए जाएंगे. इन आठ उप केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विद्यार्थी परीक्षा देंगे. विभाग द्वारा बनाए गए 8 उप परीक्षा केंद्र, पहले बने परीक्षा केंद्र के नजदीक ही बनेंगे, जिससे कि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
पढ़ेंःSPECIAL: लॉकडाउन की मार से चौपट मोगरे की फसल, किसानों को मदद की आस
जोधपुर कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं करवाने का आदेश जारी कर दिया गया है. जिसके तहत शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत छात्रों को बैठाया जाएगा.
प्रेमचंद सांखला ने बताया कि जिन परीक्षा केंद्रों पर पहले विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए बैठाया जाना था अब उन सभी परीक्षा केंद्रों के अन्य कक्षा कक्षों को इस्तेमाल करते हुए उनमें सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सभी विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा. जिससे कि कोरोना वायरस न फैले.
बता दें कि जोधपुर शहर और ग्रामीण को मिलाकर दसवीं बोर्ड के लिए पहले 282 परीक्षा केंद्र थे, लेकिन अब आठ उपकेंद्र बनने के साथ ही कुल 290 परीक्षा केंद्र हो गए हैं. जिनमें लगभग 97,000 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की बात करें तो लगभग 260 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे.