राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में बारिश की आफत, पानी के बहाव में बह गई जीप

जोधपुर में गुरुवार देर रात से बारिश शुक्रवार तक जारी रही जिससे जिले में पानी का स्तर 34 एमएम दर्ज किया गया. शहर के इलाके जलमग्न हो गए. जहां एक क्षेत्र में एक जीप पानी की बहाव के साथ बह गई.

बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

By

Published : Aug 16, 2019, 4:16 PM IST

जोधपुर. गुरुवार देर रात से लगातार शुक्रवार तक चली बारिश में सुबह 8 बजे तक जोधपुर में 34 एमएम बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई. लगातार हो रही बारिश से जन जीवन काफी अस्त-व्यस्त दिखाई दिया. सुबह हो रही लगातार बारिश से कई स्कूल बंद ही रही. वहीं जोधपुर के कई इलाकों में पानी भर गया. सड़कों पर पानी भरने से आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.

बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

यह भी पढ़ें-झालावाड़ में 48 घंटों जारी बारिश, कालीसिंध बह रही खतरे के निशान के ऊपर

पानी की बहाव के साथ बह गई जीप

शहर के भीतरी इलाकों में भी कई जगह पर तेज बहाव के साथ पानी बहता हुआ दिखाई दिया. जहां शहर के खांडा फलसा इलाके में पार्किंग में खड़ी जीप भी पानी के साथ बह गई. पानी का बहाव इतना तेज था कि जीप पानी के तेज बहाव के साथ खंडा फलसा इलाके से जालोरी गेट क्षेत्र की तरफ बहती चली गई. लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के इलाकों में एक दो जगह मकान के छज्जे गिर गए. गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल जिले में बारिश का दौर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details