राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर रेलवे कर्मचारियों का धरना, बाइक रैली निकाल जताया विरोध - DRM Office jodhpur

जोधपुर में शुक्रवार को मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर ऑल इंडिया रेलवे एम्पलाई यूनियन के जोधपुर मंडल के कर्मचारियों ने डीआरएम कार्यालय तक रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार की ओर से सभी रेलवे कर्मचारियों को बेसिक पे 4,600 रुपए की राशि का भत्ता दिया जाए.

Latest hindi news of jodhpur, ऑल इंडिया रेलवे एम्पलाइज यूनियन
मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर रेलवे कर्मचारियों का धरना

By

Published : Feb 12, 2021, 4:59 PM IST

जोधपुर.केंद्र सरकार की ओर से मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर शुक्रवार को ऑल इंडिया रेलवे एम्पलाइज यूनियन के जोधपुर मंडल के कर्मचारियों की ओर से नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन से डीआरएम कार्यालय तक रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर रेलवे कर्मचारियों का धरना

रेलवे कर्मचारियों की मांग है कि केंद्र सरकार की ओर से सभी रेलवे कर्मचारियों को बेसिक पे 4,600 रुपए की राशि का भत्ता दिया जाए. साथ ही पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू किया जाए सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया.

रेलवे एम्पलाई यूनियन के सचिव मनोज परिहार ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से रेलवे को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है जिससे रेल सेवा काफी महंगी हो जाएगी. साथ ही उनकी मांग है कि ट्रेड अप्रेंटिस को रेल सेवा में लागू किया जाए और रेलवे के निजीकरण पर जल्द से जल्द रोक लगाकर एनपीएस को समाप्त किया जाए.

पढ़ें-दक्षिणी कमान के वीरता पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में हुआ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों का रोका गया महंगाई भत्ता जल्द से जल्द उन्हें दिया जाए. इन सभी मांगों को लेकर शुक्रवार को रेलवे एप्लाइज यूनियन के कर्मचारियों की ओर से अपने कार्यालय से बाइक से डीआरएम ऑफिस तक रैली निकाली गई. जहां रैली में रेलवे के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details