जोधपुर.ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के आह्वान पर शुक्रवार को शहर के ऑल इंडिया रेलवे एम्प्लॉई यूनियन के कर्मचारियों की ओर से केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने रैली भी निकाली गई.
जहां रेलवे एम्प्लॉई यूनियन की ओर से मजदूरों को लेकर केंद्र विरोधी नीतियों के विरोध में मनाए जा रहे सप्ताह के आखिरी दिन सभी रेलवे के कर्मचारियों की ओर से रैली निकालकर अपना विरोध-प्रदर्शन जाहिर किया गया. रेलवे एम्प्लॉई यूनियन के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से मजदूर विरोधी नीतियां बनाई गई है. जिसका पिछले लंबे समय से विरोध कर रहे हैं और इसके विरोध में एक पखवाड़े का भी आयोजन किया गया था.