राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रियों के लिए खुशखबरीः जोधपुर से फुलेरा के बीच डबल ट्रैक का कार्य प्रगति पर, कम समय में यात्रा होगी पूरी - जयपुर न्यूज

रेल बजट में उत्तर पश्चिमी रेलवे को 6 हजार 409 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिसमें जोधपुर से फुलेरा के बीच दोहरीकरण के लिए 215 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से जोधपुर से जयपुर के बीच की लगभग 290 किमी की दूरी के रेल डबल ट्रैक  में परिवर्तित होगी, जिससे दोनों शहरों के बीच की यात्रा का समय घट जाएगा.

जयपुर न्यूज, jaipur news
जयपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण के लिए 215 करोड़ का प्रावधान

By

Published : Feb 6, 2020, 9:45 PM IST

जोधपुर.केंद्रीय बजट में रेल के लिए तय किये गए बजट में उत्तर पश्चिमी रेलवे को 6 हजार 409 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें जोधपुर से फुलेरा के बीच दोहरीकरण के लिए 215 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, यह राशि दो भाग में मिलेगी.

जयपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण के लिए 215 करोड़ का प्रावधान

जिला रेल मंडल के वरिष्ठ प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर के उपनगरीय स्टेशन राइका बाग से डेगाना जंक्शन के बीच145 किमी की दूरी के लिए 107 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि डेगाना से फुलेरा जंक्शन के बीच के 103 किमी की दूरी में दोहरीकरण के लिए 108.75 करोड़ की राशि मिलेगी. वर्तमान में दोनों प्रोजेक्ट का काम जारी है.

पढ़ें:चूरू : निमोनिया टीकाकरण अभियान शुरू, सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क पिलाए जाएंगे टीके के डोज

इसके पूरा होने से जोधपुर से जयपुर के बीच की लगभग 290 किमी की दूरी के रेल डबल ट्रैक में परिवर्तित होगी, जिससे दोनों शहरों के बीच की यात्रा का समय भी कम होगा. साथ ही रेल सेवाओं में वृद्धि होगी.

वर्तमान में जोधपुर से राइका बाग और फुलेरा से जयपुर के बीच पहले से ही डबल ट्रैक है. लेकिन, राइका बाग से फुलेरा के बीच सिंगल ट्रैक होने और रेल यातायात का अधिक दबाव होने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है. लंबे समय से इस पूरे ट्रैक को डबल करने की मांग चल रही थी. केंद्र सरकार ने गत बजट में इसकी घोषणा करते हुए आशिंक बजट जारी किया था. इस बार बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है. इस कार्य के 2022 तक पूर्ण होने की उम्मीद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details