ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: सेंट्रल जेल में ड्यूटी पर तैनात आरएसी कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत - RAC constable

जोधपुर सेंट्रल जेल में गुरुवार को एक आरएसी के जवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. आरएसी में तैनात पुलिस कॉन्सटेबल जगदीश चंद्र विश्नोई नागौर का रहने वाला था.

जोधपुर, constable dies
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 8:32 PM IST

जोधपुर.बुधवार दोपहर को ड्यूटी पर तैनात जगदीश चंद्र को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे वो नीचे गिर गया. आसपास खड़े अन्य जवान उसे तुरंत जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल ले गए. जहां गुरुवार को इलाज के दौरान आरएसी कांस्टेबल जगदीश चंद्र विश्नोई की मौत हो गई. बता दें कि आरएसी में तैनात पुलिस कांस्टेबल जगदीश चंद्र विश्नोई की उम्र 47 वर्ष थी और वह नागौर का रहने वाला था.

आरएसी के जवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत

रातानाडा पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी जेल प्रशासन द्वारा दी गई. जानकारी मिलते ही रात वाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. रातानाडा पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर तोलाराम ने बताया कि हार्ट अटैक आने से आरएसी के जवान की मौत हुई है, जिसका गुरुवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.

पढ़ें:हनुमान बेनीवाल हताश होकर कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं : हरेंद्र मिर्धा

जेल प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक जगदीश चंद्र विश्नोई को जोधपुर सेंट्रल जेल परिसर में राजकीय सम्मान दिया गया. उसके बाद मृतक के परिजन शव को लेकर अपने गांव रवाना हुए पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details