जोधपुर.बुधवार दोपहर को ड्यूटी पर तैनात जगदीश चंद्र को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे वो नीचे गिर गया. आसपास खड़े अन्य जवान उसे तुरंत जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल ले गए. जहां गुरुवार को इलाज के दौरान आरएसी कांस्टेबल जगदीश चंद्र विश्नोई की मौत हो गई. बता दें कि आरएसी में तैनात पुलिस कांस्टेबल जगदीश चंद्र विश्नोई की उम्र 47 वर्ष थी और वह नागौर का रहने वाला था.
रातानाडा पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी जेल प्रशासन द्वारा दी गई. जानकारी मिलते ही रात वाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. रातानाडा पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर तोलाराम ने बताया कि हार्ट अटैक आने से आरएसी के जवान की मौत हुई है, जिसका गुरुवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.