जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट में अपराधियों के हौसले बुलंद है. हमलावरों द्वारा बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसी ही घटना सोमवार शाम को देखने को मिली जहां जालोरी गेट इलाके में एक युवक ने घर में घुसकर महिला की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. महिला के चिल्लाने के बाद आरोपी मौके से बाहर से दरवाजा बंद कर फ़रार हो गया. घटना की सूचना के बाद खांडा फलसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. युवक ने महिला पर चाकू से हमला किस इरादे से किया था इस बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है.
महिला की आंखों में मिर्च पाउडर डाल चाकू से जानलेवा हमला, शोर मचाने पर आरोपी फरार - मिर्च पाउडर
जोधपुर के जालोरी गेट इलाके में एक महिला की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल कर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. महिला के चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खांडा फलसा थाना पुलिस के अनुसार जालोरी गेट इलाके में अज्ञात युवक ने प्रेमलता नामक महिला पर मिर्ची का पाउडर डालकर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान आरोपी ने मकान का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. महिला के चिल्लाने के बाद आरोपी मकान का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया. आस पास के लोगों ने दरवाजा खोल महिला को एमजीएच में पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
घायल महिला का कहना है कि युवक ने आते ही उस पर मिर्ची पाउडर डाल दिया और इनके बाद लगातार चाकू से हमले किए. जिससे उसके शरीर और हाथ पर चाकू लगने से खून बहने लगा. महिला का कहना है कि वह चिल्लाती रही कि उसे जो चाहिए ले जाए लेकिन, युवक चाकू से वार करता रहा और इसके बाद फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर जांच शुरू की है. प्रथम दृष्टया पुलिस जानलेवा हमला या लूट के प्रयास जैसा मामला होने का अंदेशा जता रही है. पीड़ित की रिपोर्ट के बाद ही पुलिस जांच आगे बढ़ पाएगी.