जोधपुर. सरकार के निर्देश पर शुक्रवार से सरकारी केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद शुरू हो गई है. हालांकि जोधपुर शहर के बासनी मंडी स्थित केंद्र में बारदाना की कमी के चलते खरीद अटक गई. लेकिन जिले के अन्य 12 केंद्रों पर खरीद हुई. इस खरीद से मंडोर मंडी और जीरा मंडी के व्यापारी जरूर चिंता में हैं.
समर्थन मूल्य पर सरकारी केंद्रों में मूंग की खरीद शुरू मंडोर और जीरा मंडी के व्यापारियों का कहना है कि हमारे यहां मंडी में मूंग के अधिकतम भाव 6500 रुपए हैं, जबकि सरकार का समर्थन मूल्य 7050 रखा गया है. ऐसे में किसान की पहली पसंद सरकारी केंद्र होगा. जिसके चलते कृषि मंडियों में मूंग की आवक कम ही रहेगी.
हालांकि व्यापारियों का यह भी कहना है कि इस बार बेमौसम की बारिश के चलते मूंग की फसल में खराबी भी बहुत हुई है. मूंग में दाने के निशान हैं, जिसके चलते मंडियों में भाव तेज नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन सरकार अगर समर्थन मूल्य पर डैमेज मूंग खरीदनी है, तो किसानों को फायदा होगा.
पढ़ें- जोधपुर में आयोजित होगा संघ का घोष शिविर मरु निनाद, संघ प्रमुख मोहन भागवत रहेंगे मौजूद
सरकार ने जिले में शहर समेत 13 जगहों में समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र खरीद बनाए हैं. मूंग की फसल बेचने के लिए 28,200 किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया है. इसी तरह से 7 नवंबर से मूंगफली की खरीद शुरू होगी, जिसके लिए जोधपुर जिले में 23,000 से अधिक किसानों ने अपना पंजीकरण करवा रखा है. व्यापारियों की उम्मीद ऐसे किसानों पर ही टिकी है. जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है, वही किसान अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचेंगे.