जोधपुर.शहर में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से टोको-कोरोना रोको अभियान शुरू किया गया है. ऐसे में अभियान के दूसरे दिन नगर निगम, पुलिस, सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम ने जन जागरूकता रैली का आयोजन किया. यह रैली शनिश्चर थाना से रवाना हुई. रैली सिवांची गेट, बकरा मंडी से होते हुए चांदपोल पहुंची.
नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि टोको-कोरोना रोको अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत जो भी व्यक्ति बिना मास्क नजर आता है, उसे मास्क नहीं पहनने पर टोके. साथ ही उसे मास्क पहनाकर ही घर से बाहर निकलने के लिए प्रेरित करें. तोमर ने बताया कि मंगलवार को एनडीआरएफ, पुलिस, सिविल डिफेंस ने आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली आयोजित की है. तोमर ने बताया कि रैली के माध्यम से उन्होंने आमजन को कोरोना जागरूकता का संदेश दिया.
इस दौरान नगर निगम की ओर से मास्क भी वितरित किए गए. डीसीपी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने प्रयास किया कि कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 2 गज की दूरी बनाए रखने, मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और बार-बार साबुन से हाथ धोने का संदेश दिया जा रहा है.
पढ़ेंः स्कूल फीस मामले में CJ करें सुनवाई...
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट अमर सिंह ने बताया कि पूरे राजस्थान भर में एनडीआरएफ के जवान कोरोना को लेकर जागरूकता रैली आयोजित कर रहे हैं. इसी कड़ी में जोधपुर में भी लगातार दूसरे दिन यह जागरूकता रैली आयोजित की गई है. जिससे लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा सके. उन्होंने बताया कि कोरोना की अभी तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं आई है. ऐसे में जब तक दवाई या वैक्सीन नहीं आती है, तब तक सबको जरूर पहनना चाहिए.