राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: विभिन्न मांगों को लेकर जलदाय विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी - राजस्थान की खबर

जोधपुर के जलदाय कर्मचारी महासंघ की ओर से मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. जिसमें कर्मचारियों की मांग है कि उनके सातवें वेतन मान अनुसार वेतन निर्धारण किया जाए. इसके साथ विभिन्न तकनीकी कर्मचारियों को उनके पद के अनुरूप कार्य का आवंटन किया जाए.

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jodhpur news, rajasthan news
जलदाय विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 23, 2021, 5:28 PM IST

जोधपुर.जिले के जलदाय कर्मचारी महासंघ की ओर से मंगलवार को जोधपुर के भेरूजी चौराहा स्थित सहायक अभियंता नगर उपखंड कार्यालय के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. जिसमें जलदाय कर्मचारियों का कहना है कि कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न समस्या है. जिसके चलते वह काफी परेशान हो रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया.

जलदाय विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन

इसके बावजूद उनकी मांगे पूरी नहीं की गई. जिसके चलते कर्मचारियों ने मंगलवार को अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया. कर्मचारियों की मांग है कि उनके सातवें वेतन मान अनुसार वेतन निर्धारण किया जाए और विभिन्न तकनीकी कर्मचारियों को उनके पद के अनुरूप कार्य का आवंटन किया जाए. साथ ही तकनीकी कर्मचारियों को राज्य सरकार के नियमानुसार 8 घंटे की सेवा प्रभावी कराई जाए और सभी तकनीकी कर्मचारियों के परिचय पत्र बनवाए जाए.

पढ़ें:Rajasthan Budget 2021: युवा-किसान-व्यवसायी...जानिए राजस्थान बजट से किस वर्ग को क्या-क्या हैं उम्मीदें

जलदाय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल ने बताया कि जिन-जिन कार्यालय में साफ-सफाई इत्यादि के कार्य का ठेका हो रखा है. बावजूद इसके वहां तकनीकी कर्मचारियों से काम करवाया जाता है. उस प्रथा को जल्द से जल्द बंद किया जाए और कर्मचारियों को मेंटेनेंस कार्य हेतु सामान भी उपलब्ध करवाए जाएं. इसके साथ ही ग्राम पंचायत की ओर से लगाई गई पाइप लाइन के रखरखाव का कार्य संबंधित फर्म या ग्राम पंचायत स्तर पर सही करवाया जाए.

जिससे कि तकनीकी कर्मचारियों को दूरदराज क्षेत्रों में जाकर काम नहीं करना पड़े. इसके अलावा कर्मचारियों का कहना है कि अगर आने वाले समय में उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारी संघ की ओर से अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा. साथ ही विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जलदाय विभाग की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details