राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर एमबीएम कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन, दीक्षांत समारोह में काले झंडे दिखाने की दी चेतावनी - Lack of professor in MBM college in jodhpur

जोधपुर में गुरुवार को एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों ने प्रोफेसरों के पदों के रिक्त होने के कारण प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा कि एमएम इंजीनियरिंग कॉलेज से लगभग 40 प्रोफेसरों को हटाया गया है. उसके बाद किसी अन्य प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं की गई है. जिसके कारण उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पा रही है.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें, Lack of professor in MBM college in jodhpur
प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 25, 2021, 3:25 PM IST

जोधपुर. जिले के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से संबंधित एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को छात्रों की ओर से जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. छात्रों की ओर से विरोध प्रदर्शन करने का मुख्य कारण एमबीएम कॉलेज में प्रोफेसर की कमी को देखते हुए छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया.

प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्रों का कहना है कि हाल ही में एमएम इंजीनियरिंग कॉलेज से लगभग 40 प्रोफेसरों को हटाया गया है. उसके बाद किसी अन्य प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं की गई है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है जिसके चलते छात्रों की ओर से गुरुवार को एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्रों से समझाइश की.

छात्रों का कहना है कि एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में कई प्रोफेसरों की नियुक्ति के पद खाली पड़े हैं उन पदों को भी पिछले लंबे समय से नहीं भरा गया है. पिछले कई वर्षों से कुछ कक्षाओं को नो सेशन घोषित किया जा चुका है. एक बार फिर से अब प्रोफेसरों की कमी होने के चलते कक्षाओं को संचालित नहीं किया जा रहा.

पढ़ें-श्रीगंगानगर में सेना की जिप्सी पलटी, आग लगने से 3 जवान जिंदा जले, CM गहलोत ने जताया दुख

छात्रों ने बताया कि हाल ही में एमबीएम इंजीनियरिंग से 40 प्रोफेसरों को हटाया गया है. जिसके कारण अब छात्रों के सामने उनका कोर्स पूरा होना एक बड़ी समस्या हो चुकी है जिसके विरोध में गुरुवार को छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने बताया कि अगर जल्द ही उनके कॉलेज में स्थाई प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं हुई तो वो शुक्रवार को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में काले झंडे दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि इसी साल प्रदेश सरकार ने एमबीएम इंजीनियरिंग को अलग से यूनिवर्सिटी बनाने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details