राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाली में हुई रेलवे टीटीई के साथ मारपीट को लेकर कर्मचारी संगठन में रोष, किया प्रदर्शन - जोधपुर

यात्रियों के द्वारा से टिकट मांगने पर टीटीई से धक्का मुक्की कर मारपीट की बढ़ती घटनाओं के बाद अब रेल कर्मचारी संगठनों में रोष व्याप्त है. जिसके चलते जोधपुर में कर्मचारी संगठन एनडब्लूआरईयू की ओर से प्रदर्शन कर विरोध जताया गया.

रेल कर्मचारी संगठन का प्रदर्शन

By

Published : Jul 27, 2019, 10:38 PM IST

जोधपुर. रेलवे के टीटीई के साथ की गई मारपीट के विरोध में रेल कर्मचारी संगठन एनडब्लूआरईयू की ओर से शनिवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया गया.

रेल कर्मचारी संगठन का प्रदर्शन
रेलवे एंप्लोई यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रेलों में आए दिन रेल कर्मचारियों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट में धक्का-मुक्की की जाती है. जिसको लेकर के उचित कार्रवाई कराने व भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो उसको लेकर के आज विरोध प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें- खेल-खेल में बिल्ली का बच्चा समझ घर ले आए पैंथर का शावक, जब पता चला तो रह गए भौंचक्के

गौरतलब है कि पाली रेलवे स्टेशन पर सिकन्दराबाद एक्सप्रेस ट्रेन में टीटी द्वारा यात्री से टिकट मांगने पर टीटीई से धक्का मुक्की कर मारपीट की गई थी. इस सम्बन्ध में जीआरपी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया था. इस मामले के विरोध में रेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया और रेल कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details