जोधपुर. शहर में नेशनल स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले मंगलवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यालय के बाहर ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष दिनेश परिहार ने बताया कि ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा महिलाओं को अपमानित किया गया है.
साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा महिला उत्पीड़न और अभद्रता की गई है. जिस के लिए ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा प्रदर्शन किया गया. एनएसयूआई जोधपुर ने घटना के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से मानवता के आधार पर अपना इस्तीफा देना की मांग की है.