जोधपुर. अनुच्छेद 370 और 35ए के मुद्दे को लेकर एबीवीपी ने मंगलवार को जेएनवीयू कैम्पस में प्रदर्शन किया. वहीं, जम्मू-कश्मीर पर सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए इसे देशहित में लिया गया निर्णय बताया. जबकि इसका विरोध करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की चेतावनी दी.
छात्र नेताओं ने कैम्पस में नारेबाजी कर छात्रों से देशहित में तैयार रहने का आह्वान किया. वहीं, सोमवार को दिल्ली के जेएनयू में कुछ लोगों द्वारा इसके विरोध में प्रतिक्रिया देने वालों को कड़ी चेतावनी दी. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो ऐसे देश विरोधी सोच रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए छात्र पूरी तरह से तैयार हैं.