जोधपुर.जिला कलेक्ट्रेट के बाहर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं की ओर से जमकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान छात्रों की ओर से जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया और दिल्ली के गार्गी कॉलेज में हुई गुंडागर्दी को लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई है. साथ ही छात्रों की ओर से पुलवामा हमले की पहली बरसी पर हमले में शहीद हुए जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
एसएफआई की महिला कार्यकर्ता संजू ने बताया, कि दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक छेड़छाड़ की घटना हुई थी, जिस दौरान पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते एसएफआई ने जोधपुर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप उन आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.