राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ को लेकर SFI का प्रदर्शन, ज्ञापन भी सौंपा

जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट पर एसएफआई के छात्रों की ओर से दिल्ली के गार्गी कॉलेज की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया. साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई.

Jodhpur news, जोधपुर की खबर
छेड़छाड़ को लेकर एसएफआई की ओर से प्रदर्शन

By

Published : Feb 14, 2020, 5:14 PM IST

जोधपुर.जिला कलेक्ट्रेट के बाहर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं की ओर से जमकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान छात्रों की ओर से जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया और दिल्ली के गार्गी कॉलेज में हुई गुंडागर्दी को लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई है. साथ ही छात्रों की ओर से पुलवामा हमले की पहली बरसी पर हमले में शहीद हुए जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

छेड़छाड़ को लेकर एसएफआई की ओर से प्रदर्शन

एसएफआई की महिला कार्यकर्ता संजू ने बताया, कि दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक छेड़छाड़ की घटना हुई थी, जिस दौरान पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते एसएफआई ने जोधपुर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप उन आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

पढ़ें- जोधपुर में चलेगी पैनिक बटन वाली बसें, मुसीबत में महिला बटन दबा करेंगी अपनी सुरक्षा

छात्र-छात्राओं की ओर से राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्व वहां पहुंचे. इसके बाद वह दीवार फांद कर कैंपस में घुसे और छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की. साथ ही छेड़खानी भी की, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details