जोधपुर. जेएनवीयू छात्र संघ चुनाव में शुक्रवार रात मतगणना केंद्र पर शुरू हुआ धरना देर रात एक बजे बाद पुलिस के आश्वासन बाद समाप्त हो गया (JNVU Election Vote Counting). एसएफआई प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी ने वोट काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. आरोप लगाया था कि मतदान में मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत के इशारे पर धांधली हो सकती है. कहा था कि अपने करीबी पूर्व अध्यक्ष सुनील चौधरी के पक्ष में पुलिस पर दबाव डाला गया है.
भाटी ने पुलिस प्रशासन पर एनएसयूआई संगठन को फर्जीवाड़ा करने में सहयोग देने का आरोप लगाया. साथ ही दावा किया कि मतगणना में भी फर्जीवाड़ा होगा, रात को मतपेटियां सुरक्षित नहीं हैं. इसके बाद केएन कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के बाहर रात करीब साढ़े दस बजे निर्वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष रवींद्र सिंह भाटी और एसएफआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी धरने पर बैठ गए.
छात्र नेताओं और जोधपुर पुलिस के बीच कई दौर की बात हुई. एडीसीपी नाजिम अली में कहा की हम आपको आश्वस्त करते है कि काउटिंग शुरू होने से पहले आपके बताए पुलिस अधिकारी लगाएंगे जिन पर आपको विश्वास है. इसके अलावा विश्वविद्यालय स्टाफ के साथ हम मीटिंग करेंगे और भरोसा दिलाते हैं कि निष्पक्ष काम होगा. पुलिस के आश्वासन के बाद रविंद्र सिंह ने धरना समाप्त करने की घोषणा की. धरना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा थे.