राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JNVU Vote Counting, रात 1 बजे खत्म हुआ धरना, पुलिस ने निष्पक्षता का दिया आश्वासन - JNVU Vote Counting

जोधपुर के केएन कॉलेज में वोटिंग के बाद मतगणना में धांधली की आशंका को लेकर धरने पर बैठे एसएफआई प्रत्याशी को पुलिस ने देर रात समझा बुझाया. आश्वासन दिया कि मतगणना में कोई गड़बड़ी नहीं होगी. जेएनवीयू छात्र संघ चुनावों की मतगणना आज 10 बजे से होगी.

Student Union Election Counting In Jodhpur
छात्रसंघ चुनाव की मतगणना

By

Published : Aug 27, 2022, 8:15 AM IST

जोधपुर. जेएनवीयू छात्र संघ चुनाव में शुक्रवार रात मतगणना केंद्र पर शुरू हुआ धरना देर रात एक बजे बाद पुलिस के आश्वासन बाद समाप्त हो गया (JNVU Election Vote Counting). एसएफआई प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी ने वोट काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. आरोप लगाया था कि मतदान में मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत के इशारे पर धांधली हो सकती है. कहा था कि अपने करीबी पूर्व अध्यक्ष सुनील चौधरी के पक्ष में पुलिस पर दबाव डाला गया है.

भाटी ने पुलिस प्रशासन पर एनएसयूआई संगठन को फर्जीवाड़ा करने में सहयोग देने का आरोप लगाया. साथ ही दावा किया कि मतगणना में भी फर्जीवाड़ा होगा, रात को मतपेटियां सुरक्षित नहीं हैं. इसके बाद केएन कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के बाहर रात करीब साढ़े दस बजे निर्वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष रवींद्र सिंह भाटी और एसएफआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी धरने पर बैठ गए.

छात्र नेताओं और जोधपुर पुलिस के बीच कई दौर की बात हुई. एडीसीपी नाजिम अली में कहा की हम आपको आश्वस्त करते है कि काउटिंग शुरू होने से पहले आपके बताए पुलिस अधिकारी लगाएंगे जिन पर आपको विश्वास है. इसके अलावा विश्वविद्यालय स्टाफ के साथ हम मीटिंग करेंगे और भरोसा दिलाते हैं कि निष्पक्ष काम होगा. पुलिस के आश्वासन के बाद रविंद्र सिंह ने धरना समाप्त करने की घोषणा की. धरना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा थे.

पढ़ें-छात्र संघ चुनाव 2022, SFI प्रत्याशी ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप, वैभव गहलोत का लिया नाम

गाड़ियों पर हुआ पथराव: देर रात केएन कोलेज के पास से बिना नंबर की तीन कैम्पर गाड़ियां निकली जिन पर वहां खड़े युवकों ने पत्थर फेंके. जिससे इस बाद का अंदेशा है कि आज होने वाली मतगणना के बाद छात्र भिड़ सकते हैं. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. अधिकारियों के मुताबिक विपरीत परिस्थितियों के लिए वो लोग तैयार हैं.

हार की बौखलाहट में आरोप:5 प्रत्याशियों केआरोपों के जवाब में देर रात को सर्किट हाउस में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद प्रत्याशी हरेंद्र चौधरी ने प्रेस वार्ता की. चौधरी ने कहा कि हार की बौखलाहट में झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. दावा किया कि पिछले 5 साल में छात्रों को लेकर जो उन्होंने काम किए हैं उसकी वजह से मतदान बढ़ा है. किसी तरह का फर्जीवाड़ा नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details