जोधपुर. किसानों का भारत बंद के आह्वान के तहत शुक्रवार को जोधपुर के बाहरी क्षेत्रों में भी किसानों ने प्रदर्शन कर आवागमन बाधित किए. किसानों ने शुक्रवार को जयपुर कृषि मंडी में अपनी उपज नहीं ले जाने का फैसला किया तो वहीं दूसरी ओर कृषि मंडी के व्यापारियों ने भी किसानों का समर्थन किया.
भारत बंद पर जोधपुर में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन, केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग - Demand to withdraw agricultural law
भारत बंद को लेकर किसानों ने जोधपुर में भी कई जगह केंद्र सरकार के खिला विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने कहीं पर रास्ते जाम किए तो ट्रेन रोककर भी कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. व्यापारियों ने भी किसानों का समर्थन किया.
बंद के कारण आंशिक रूप से मंडी में कामकाज नहीं हुआ. जोधपुर के डीपीएस चौराहे के पास किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. किसानों के रास्ता रोके जाने से करीब आधे घंटे तक यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इसी तरह बनाड़ रोड पर भी किसान सहित मोर्चा की आमसभा हुई. किसानों ने बनाड़ के पास ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया. हालांकि आरपीएफ ने पहले ही स्टेशन व आसपास के क्रॉसिंग पर जाप्ता तैनात किया था लेकिन किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए कुछ देर तक यातायात भी अवरुद्ध हो गया. हालांकि बाद में नियमित संचालन शुरू हो गया.
प्रदर्शन में लूनी विधायक महेंद्र विश्नोई पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ सहित कई कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए. महेंद्र विश्नोई ने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए और उसके बाद सबकी सहमति से चर्चा कर संसद में नए कानून बनाकर पास करने चाहिए.