नवलगढ़(झुंझुनूं).कस्बे के पंचायत समिति के सभागार में विधायक डॉ राजकुमार के मुख्य आतिथ्य में पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. उपप्रधान प्रभावती देवी ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के दौरान पीडब्लूडी के एक्सईएन मूलचन्द सैनी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रस्तावित 20 सड़कों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि इन 20 सड़कों के माध्यम से गांवों में लगभग 155 किलोमीटर सड़क बनेगी.
बैठक में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि पीएमजीएसवाई और सीआरएफ के अलावा भी कई योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछेगा. आगामी वर्ष में पंचायती राज चुनावों के बारे में कहा कि चुनाव लड़ें, लेकिन आपस में नहीं लड़ें. मतदाता गांव के निर्विवाद और विकास की सोच रखने वाले प्रत्याशी को जिताएं. बीडीओ विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि सभा में कोरम पूरा होने पर सभी 20 सड़कों के प्रस्ताव पारित हो गए हैं.
सरकारी कॉलेज का जल्द होगा लोकार्पण
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम भी जल्द आयोजित होगा. कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने की संभावना है. विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि लोकार्पण के दिन ही सीएम गहलोत से महाविद्यालय में कला संकाय को पीजी तक करवाने तथा कॉलेज में विज्ञान व कॉमर्स संकाय खुलवाने का भी प्रयास किया जाएगा.
बैठक के दौरान विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने जनप्रतिनिधियों से गांवों में व्याप्त समस्याओं के बारे में जानकारी ली. वहीं राजस्थान सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
बैठक के दौरान बाय सरपंच तारा पूनियां और पंचायत समिति सदस्य कर्णवीर सिंह के मध्य नोक झोंक हो गई. अहम बात ये है कि पंचायत समिति सदस्य कांग्रेस से हैं और सरपंच भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सदस्य हैं. एसडीएम मुरारीलाल शर्मा ने बैठक के दौरान पालनहार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बुगाला सरपंच तुलसीराम पूनियां ने बैठक के दौरान नवलगढ पंचायत समिति में 6 नई ग्राम पंचायतें सृजन होने पर नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा व प्रशासन का आभार जताया.