जोधपुर. कोरोना के दौर मैं डॉक्टरों के सामने सबसे बड़ी परेशानी है बिना लक्षण वाले मरीजो में भी कोरोना की पुष्टि होना. ऐसे मरीजो की संख्या लगातार बढ़ भी रही है. ऐसे में लक्षण के आधार पर कोरोनावायरस की पहचान करना परेशानी बन गया है. लेकिन जोधपुर आईआईटी ने इस परेशानी का हल निकालते हुए बताया है कि कोरोना के संक्रमित ऐसे रोगियों में स्वाद, गन्ध और सूंघने की क्षमता खत्म हो जाती है.
ऐसे में स्क्रीनिंग के दौरान लोगों की स्वाद, सूंघने और गन्ध की जांच कर के भी संदिग्ध रोगी चिन्हित कर कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिल सकती है. जोधपुर आईआईटी के प्रोफेसर सुरजीत घोष के अनुसार 9 अप्रेल तक जो देश और दुनिया मे कोरोना के मामले सामने आये थे उसमें बड़ी संख्या ऐसे रोगियों की थी जिनमे कोरोना के लक्षण नहीं थे. इसके आधार पर ही रिसर्च पेपर तैयार किया गया. प्रोफेसर घोष के मुताबिक अब तक यह धारणा रही है कि वायरस का असर फेफड़ों में ही होता है लेकिन कोरोनावायरस मस्तिष्क पर भी असर डालता है.