फलोदी (जोधपुर). जिले के नगरपालिका परिसर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. नगरपालिका अध्यक्ष और पालिका ईओ ने पानी, सड़क और बिजली की समस्याओं को सुनी. बता दें कि शिविर में कुल 71 परिवाद पेश हुए. विभिन्न वार्डों के 13 पार्षदों ने भी अपने अपने वार्ड की समस्याओं का परिवाद पेश किए.
पालिकाध्यक्ष पन्नालाल व्यास ने कहा कि समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा. शिविर में बिजली और पेयजल विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे. वार्ड 31 के पार्षद कुंजबिहारी बोहरा ने वार्ड का तकनीकी सर्व करवा कर ड्रेनेज कार्य करवाने, शेष बची सड़कों का निर्माण करवाने, वार्ड के उद्यानों को विकसित करवाने, रोड लाइट लगवाने, वार्ड में पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाने व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग की है. भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के अध्यक्ष शिवम व्यास ने वर्तमान वार्ड नंबर 27 में रोडवेज डिपो व गाडोदिया भवन के बीच से निकलने वाले सार्वजनिक मार्ग को खुलवाने, गंदे पानी की निकासी सुचारू करवाने की मांग की.