जोधपुर. कोरोना संक्रमण के बाद से कोचिंग संस्थान बंद हैं. पिछले 9 महीनों से अपने कोचिंग संस्थान पर ताला लगाकर घर पर खाली हाथ बैठे कोचिंग संस्थानों के टीचर आर्थिक तंगी से काफी परेशान चल रहे हैं. प्राइवेट कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाले टीचरों की संख्या बहुत ज्यादा है. इनकी मांग है कि सरकार लगातार सभी तरह के कार्यों के लिए गाइडलाइन जारी कर रही है लेकिन कोचिंग को लेकर अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की.
प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स में पढ़ाने वाले टीचरों की मांग है कि सरकार उनके लिए भी कोरोना गाइडलाइन जारी करें और कोचिंग खोलने की अनुमति दे. टीचरों का कहना है कि वो सरकार की गाइडलाइन का पालन करेंगे. टीचरों की आर्थिक हालात लगातार बिगड़ती जा रही है.