जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 में रहने वाली निजी स्कूल की शिक्षिका ने आज फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस के अनुसार तृप्ता अरोड़ा (45) पत्नी गोवर्धन अरोड़ा अपने घर पर ही बच्चों को पढ़ाती है. फिलहाल उसके आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है.
जोधपुर में निजी स्कूल की शिक्षिका ने सुसाइड किया
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 में रहने वाली निजी स्कूल की शिक्षिका ने आज फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी. उसका पति पैरेलेसिस से पीड़ित है. पुलिस के अनुसार घर पर पति-पत्नी दोनों ही रहते थे. बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गया है. बेटी की शादी हो चुकी है, कल रात को ही दोनों पति-पत्नी साथ में ही बाहर जा कर आए थे. लेकिन उसके बाद सुबह तृप्ता ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है. परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
विद्युत निगम का सहायक अभियंता 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) प्रतापगढ़ की टीम ने सोमवार दोपहर मादड़ी इंडस्ट्रीज एरिया स्थित विद्युत निगम के सहायक अभियंता को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने रिश्वत राशि सोलर प्लांट पास कराने और सोलर पावर बढ़ाने की एवज में ली थी.