जोधपुर.शहर की सबसे प्रतिष्ठित और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से संबद्ध लाचू मेमोरियल कॉलेज में पिछले 2 दिनों से प्रदर्शन का दौर जारी है. 10 माह से वेतन नहीं मिलने से खफा कॉलेज शिक्षक व कर्मचारियों ने कॉलेज के बाहर धरने पर बैठे हैं.
प्रदर्शन कर रहे शिक्षक व कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें 10 माह से सैलरी नहीं मिल रही है. जिससे घर का खर्चा निकालना बहुत ही मुश्किल हो गया है. शिक्षकों ने बताया कि कोरोना के चलते उनके 10 माह की सैलरी काट ली गई और उन्हें पैसे नहीं दिए गए. साथ ही, उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी शिक्षकों ने ऑनलाइन के माध्यम से विद्यार्थियों की क्लास चलाई थी. वहीं, कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद ऑफलाइन क्लासें भी शुरू भी हो गई है. ऐसे में कॉलेज प्रशासन की ओर से शिक्षकों सहित कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा. जिसके चलते सभी शिक्षकों और कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है.