राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः पैरोल पर घर गया बंदी फरार, जेल प्रशासन ने करवाया मामला दर्ज - Jodhpur Central Jail

जोधपुर सेंट्रल जेल से पैरोल पर घर गए एक कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है. जेल प्रशासन ने कैदी के फरार होने को लेकर रातानाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

Jodhpur Central Jail Latest News, prisoner is Absconding
पैरोल पर घर गया बंदी फरार

By

Published : Jul 2, 2020, 6:04 PM IST

जोधपुर.जिले में सेंट्रल जेल से पैरोल पर गए बंदियों के फरार होने का सिलसिला जारी है. जोधपुर सेंट्रल जेल से पहले भी कई बंदी पैरोल पर गए, लेकिन वापस नहीं लौटे. इस संबंध में पुलिस थाना में भी मामला दर्ज करवाया गया. इसी बीच गुरुवार को जोधपुर सेंट्रल जेल से पैरोल पर गए एक और कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है.

पैरोल पर घर गया बंदी फरार

बंदी के फरार होने की सूचना के बाद जोधपुर सेंट्रल जेल प्रशासन ने जोधपुर के रातानाड़ा पुलिस थाने में पैरोल पर गए विचाराधीन बंदी रामदीन के फरार होने के संबंध में मामला दर्ज करवाया है. जेल प्रशासन की ओर से दी गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-जयपुर सेंट्रल जेल में रिवाल्वर और कारतूस मिलने से मचा हड़कंप, गैंगवार की आशंका

जेल प्रशासन की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गय है कि केंद्रीय कारागृह का बंदी पाली जिले के जैतारण थाना अंतर्गत रहने वाला था. वह 3 जून से 22 जून तक पारिवारिक कारणों से पैरोल लेकर अपने घर गया, लेकिन 1 जुलाई तक वापस नहीं लौटा है. इस पर जेल प्रशासन को बंदी के फरार होने का अंदेशा हुआ और जेल प्रशासन ने इस संबंध में रातानाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर फरार हुए बंदी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details