जोधपुर.जोधपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में बंद एक कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है. कैदी कैलाश के गायब होने की सूचना के साथ ही जोधपुर सेंट्रल जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में जेल प्रशासन द्वारा स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई और जेल प्रशासन सहित पुलिस द्वारा फरार हुए कैदी की तलाश की जा रही है.
हत्या के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी कैलाश महिला कारागृह में बंद था. बता दें कि महिला कारागृह को कोरोना के चलते आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. बुधवार दोपहर कैदी कैलाश खाना लेने के बहाने निकला और फिर वापस नहीं दिखाई दिया. जेल प्रशासन ने कैदी की हर जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. जिस पर जेल प्रशासन को कैदी के फरार होने का अंदेशा हुआ और उन्होंने आनन-फानन में उसकी तलाश शुरू की. जेल अधीक्षक द्वारा इस पूरे घटनाक्रम में लापरवाही बरतने वाली जेल में तैनात जवानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.