जोधपुर.16 अक्टूबर को कोर्ट में पेशी पर लाया गया कैदी जितेंद्र सिंह कोर्ट परिसर स्थित अस्थाई जेल के पीछे का दरवाजा तोड़कर फरार हुआ था. लेकिन घटना की लगभग 15 दिन से अधिक समय होने के बावजूद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई है.
कोर्ट के अस्थायी कारागार से फरार हुए कैदी का 15 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग इस पूरे मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर छत्तू सिंह का कहना है कि गत 16 अक्टूबर को कोर्ट परिसर स्थित अस्थाई जेल से मुजरिम के फरार होने के बाद अस्थाई जेल के इंचार्ज द्वारा उदय मंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद से ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीपाड़ निवासी जितेंद्र सिंह की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग जगहों पर टीम में भेजकर दबिश दी. लेकिन आरोपी मौके पर नहीं मिला.
पढ़ेंःखुलासा: एक्शन में ड्रग कंट्रोलर विभाग, कोटा में 3 दिन में पकड़े 4 करोड़ से ज्यादा खाली जिलेटिन कैप्सूल के खोल
पुलिस द्वारा आरोपी जितेंद्र सिंह की गिरफ्तारी को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जांच अधिकारी का कहना है कि उसके घर के आस-पास सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात भी किया गया है. लेकिन जब से वह फरार हुआ है तब से लेकर अभी तक आरोपी जितेंद्र सिंह अपने परिवार वालों से मिलने नहीं आया है.
पढ़ेंःदिल्ली के बाद अब अलवर में भी वकीलों ने पुलिस पर किया हमला, कोर्ट में तनाव का माहौल
फिलहाल पुलिस की टीम द्वारा फरार हुए कैदी जितेंद्र सिंह के परिचितों दोस्तों सहित अन्य जगहों पर निगरानी रखी जा रही है उदय मंदिर थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर का कहना है कि जल्द ही कोर्ट से फरार हुए आरोपी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.