जोधपुर. डॉक्टर एसएन मेडिकल के प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ ने सोमवार सुबह मथुरा दास माथुर अस्पताल स्थित जनाना विंग के कोविड-19 वार्ड का दौरा किया. यह पहला मौका था, जब मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने फोन कर मरीजों के बीच जाकर उनसे बातचीत की और व्यवस्थाएं देखी.
उन्होंने बताया कि सुधार की बहुत कुछ गुंजाइश है, जिसको लेकर वे तैयारी कर रहे हैं. प्रशासन के साथ डॉक्टर के साथ उचित समन्वय बनाकर दस्तों को सुधारा जाएगा और मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में मथुरा दास माथुर अस्पताल में 421 मरीजों के भर्ती होने की क्षमता है.