जोधपुर. कोविड उपचार का प्रमुख केंद्र एमडीएम अस्पताल के जनाना विंग से मरीज बैरंग लौटने लगे हैं. यहां घंटो तक इंतजार करने पर भी बेड नहीं मिल रहा है. कई मरीज दूसरी जगह चले गए. तो कुछ चक्कर लगाते हुए फिर यहीं नजर आए.
मरीजों के परिजनों का कहना था कि यहां न तो बेड हैं न ऑक्सीजन. सभी जगह एक जैसे हालात बन रहे हैं. अपनी मां का उपचार करवाने आए रघुवीर सिंह ने बताया कि उनकी मां को एक अस्पताल से रैफर कर भेजा गया. लेकिन अस्पताल ने बेड नहीं होने की बात कहकर वहीं लौट जाने का जवाब दे दिया. ऐसे में रघुवार परेशान होकर कहते हैं कि न वहां इलाज मिल रहा और और न यहां, समझ नहीं आता कि कहां जाएं.
पढ़ें- कोरोना संकट की इस घड़ी में राजनीति से परे होकर एकजुटता की मिसाल पेश करें: CM गहलोत