राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति शुक्रवार को जोधपुर पहुंचेंगे, करेंगे हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन - Preparations for President arrival in full swing

राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन के उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों पर है. जिसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं को लेकर बैठकें कर रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को जोधपुर पहुंचेंगे और शनिवार को हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेंगे.

हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन, Inauguration of new building of High Court
शनिवार को राष्ट्रपति करेंगे हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन

By

Published : Dec 5, 2019, 10:52 PM IST

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन के उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों पर है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं को लेकर बैठके कर रहे हैं. साथ ही क्रियान्वयन को लेकर निर्देश भी दे रहे हैं.

बता दें कि गुरुवार को हाईकोर्ट के नए परिसर में पुलिस की तैनातगी कर दी गई. इसके अलावा हाईकोर्ट जाने वाले मार्गों पर भी बैरिकेडिंग की गई है. सर्किट हाउस भी अब पूरी तरह से पुलिस के पहरे में है.

शनिवार को राष्ट्रपति करेंगे हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन

यहां जोधपुर विकास प्राधिकरण ने तैयारियों का जिम्मा संभाला हुआ है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार शाम को जोधपुर पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में रुकेंगे. उनके अलावा देश के मुख्य न्यायाधीश और अन्य राज्यों के मुख्य न्यायाधीशों के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीश भी शुक्रवार शाम को जोधपुर पहुंचेंगे.

पढ़ें-जोधपुरः हाईकोर्ट की पुरानी बिल्डिंग में अंतिम सुनवाई, भावुक हुए न्यायाधीश और अधिवक्ता

राष्ट्रपति जोधपुर में करीब 23 घंटे रुकेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रपति न्यायाधीशों के साथ शनिवार सुबह अल्पाहार करेंगे. जिसके लिए सर्किट हाउस में डोम बनाया गया है. जिसे राजस्थानी लुक भी दिया जा रहा है.

जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त मेघराज सिंह रतनू ने बताया कि राष्ट्रपति और अन्य मेहमानों को राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे. इसकी तैयारियां चल रही है. सर्किट हाउस में राष्ट्रपति के लिए एक विशेष रूम तैयार किया गया है. वहीं, राष्ट्रपति शनिवार सुबह एम्स के दिक्षांत समारेाह में भाग लेंगे. इसके बाद हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेंगे.

डेंगू के डर से प्रशासन ने कराई फॉगिंग

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश के मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य राज्यों के न्यायाधीश 6 व 7 दिसंबर को जोधपुर के सर्किट हाउस में ठहरेंगे. जोधपुर में लंबे समय से डेंगू का प्रकोप हो रखा है. इस सीजन में ही 2 हजार से अधिक रोगी सामने आ चुके हैं. ऐसे में देश के शीर्षस्थ व्यक्ति जोधपुर में मच्छर जनित रोगों से बचे रहे इसके चलते प्रशासन ने गुरुवार शाम को पूरे सर्किट हाउस में नगर निगम के कर्मचारियों से फॉगिंग करवाई है.

डेंगू के डर से प्रशासन ने कराई फॉगिंग

सूत्रों की माने तो फोगिंग का विचार गुरुवार को हुई बैठक के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को आया, जब उन्हें मच्छर नजर आए. राष्ट्रपति सहित अन्य प्रमुख लोग सर्किट हाउस के लॉन में लगे डोम में सुबह का नाश्ता करेंगे. इसके अलावा डेंगू का भी डर अधिकारियों को सता रहा है. जिसके चलते नगर निगम आयुक्त को बोलकर यहां फॉगिंग करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details