जोधपुर. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास का रविवार को उपभोक्ता मार्गदर्शन समिति उमस में स्वागत किया गया. जस्टिस मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार संस्थान में स्वागत किया गया. इस दौरान नगर निगम दक्षिण के प्रतिपक्ष नेता गणपत सिंह चौहान आनंद पुरोहित सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
जस्टिस व्यास ने समारोह में कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर परफेक्शन जरूरी है. समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब लोगों में प्रतिबद्धता रहे. श्रम के प्रति निष्ठा और अनुशासन की भावना होनी चाहिए.
अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास का उपभोक्ता मार्गदर्शन समिति उमस ने किया सम्मान इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुझ जैसे छोटे से इंसान को मुख्यमंत्री ने इतना बड़ा तोहफा दिया है उसके लिए मैं तहे दिल से अभिनंदन करता हूं क्योंकि इस पद के लिए पहले सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पति ही बन सकते थे, लेकिन न्यायाधीश को पहली बार इस पद से नवाजा गया उसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नियमों में बदलाव करते हुए मुझे यह जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुझ पर विश्वास जताया है. मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.
पढ़ें-जोधपुरः आंखों में मिर्ची झोंक कर पैसों का बैग लूटने का किया था प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
समारोह की अध्यक्षता कर रहे आनद पुरोहित ने कहा कि जस्टिस जी के व्यास जी शुरू से ही सेवाभावी व्यक्ति रहे हैं. इनकी ओर से दिए गए हर फैसले एक अपनी अलग पहचान छोड़कर निकला है. इनके फैसले मार्मिक फैसले होते थे इस अवसर पर उन्होंने गोपाल कृष्ण व्यास को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि यह जिम्मेदारी बखूबी निभा सकते हैं और इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री की ओर से इनको यह जिम्मेदारी दी गई है.