राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोहताजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव पर 5 लाख की राशि गबन करने का आरोप, मामला दर्ज - Mohtaji Mandir Trust

मोहताजी मंदिर ट्रस्ट के पूर्व सचिव ने वर्तमान अध्यक्ष और सचिव पर 5 लाख की राशि गबन करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. बता दें, एक महीना पहले वर्तमान अध्यक्ष ने पूर्व सचिव के खिलाफ गबन का आरोप लगाया था.

Mohtaji Mandir Trust,  Rajasthan News
महामंदिर थाना

By

Published : Feb 13, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 4:38 PM IST

जोधपुर.जिले के महामंदिर थाने में पिछले महीने जैन समाज के मोहताजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और सचिव के विरुद्ध गबन का मामला दर्ज करवाया गया था. इसके बाद शनिवार को पूर्व सचिव ने वर्तमान अध्यक्ष और सचिव सहित अन्य के खिलाफ मंदिर ट्रस्ट में लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.

राशि गबन करने का आरोप

पूर्व सचिव राजेश मेहता की ओर से दर्ज करवाए गए इस मामले में अध्यक्ष अजय मेहता, सचिव और कांग्रेस के नेता पवन मेहता व सुरेश मेहता पर 5 लाख की राशि का गबन का आरोप लगाया है. महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि राजेश मेहता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है.

पढ़ें-जोधपुर: कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर मोहताजी मंदिर ट्रस्ट में गबन का आरोप

ऐसा माना जा रहा है कि मंदिर ट्रस्ट की लड़ाई अब व्यक्तिगत राजनैतिक लड़ाई का रूप ले रही है, जिसके चलते यह मामला सामाजिक ट्रस्ट से ज्यादा राजनीतिक रूप से चर्चा में बन गया है. ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष अजय मेहता और सचिव पवन मेहता की ओर से 19 जनवरी को ही पूर्व पार्षद एवं ट्रस्ट के पूर्व सचिव राजेश मेहता पर लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाया गया था.

बता दें कि हाल ही में सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी को बड़ी राहत दी थी. सरकार के इस आदेश के विरुद्ध राजेश मेहता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. सूत्रों के अनुसार राजेश मेहता ने साफतौर से याचिका वापस लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद उन्हें घेरने के लिए सामाजिक व्यवस्था में रणनीति बनाते हुए यह मामला दर्ज करवाया गया है. इसका पलटवार करते हुए अब राजेश मेहता ने पवन मेहता को शामिल करते हुए मंदिर ट्रस्ट में गबन करने का मामला दर्ज करवाया है.

Last Updated : Feb 13, 2021, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details