जोधपुर. जिले में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम की ओर से दशहरा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. बता दें कि 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले विजयदशमी पर्व की तैयारियों को लेकर महापौर घनश्याम ओझा की अध्यक्षता में सरकारी विभाग के अधिकारियों और शहर के गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित हुई. वहीं, यह बैठक निगम सभागार में आयोजित हुई.
महापौर घनश्याम ओझा ने बताया कि नगर निगम की ओर से प्रतिवर्ष विजयदशमी पर्व मनाया जाता है और इस बार 8 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेहरानगढ़ में प्रभु श्री राम की सवारी की पूजा अर्चना कर श्री राम रथ को रवाना किया जाएगा. महापौर ने बताया कि राम सवारी के आगे 25 अखाड़े हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चलेंगे.