राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: विजयादशमी पर निकलने वाली राम रथ सवारी की तैयारियां शुरू - Jodhpur Vijayadashami News

जोधपुर शहर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम की ओर से दशहरा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. वहीं, महोत्सव को लेकर महापौर ने बुधवार को सरकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

जोधपुर राम रथ सवारी न्यूज, Jodhpur Vijayadashami News

By

Published : Sep 25, 2019, 5:31 PM IST

जोधपुर. जिले में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम की ओर से दशहरा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. बता दें कि 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले विजयदशमी पर्व की तैयारियों को लेकर महापौर घनश्याम ओझा की अध्यक्षता में सरकारी विभाग के अधिकारियों और शहर के गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित हुई. वहीं, यह बैठक निगम सभागार में आयोजित हुई.

राम रथ सवारी की तैयारियां शुरू

महापौर घनश्याम ओझा ने बताया कि नगर निगम की ओर से प्रतिवर्ष विजयदशमी पर्व मनाया जाता है और इस बार 8 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेहरानगढ़ में प्रभु श्री राम की सवारी की पूजा अर्चना कर श्री राम रथ को रवाना किया जाएगा. महापौर ने बताया कि राम सवारी के आगे 25 अखाड़े हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चलेंगे.

पढ़ें- एडीजी सुनील दत्त ने आरएसी चतुर्थ बटालियन का किया निरीक्षण...जवानों के बैरिक और स्टार्स की ली जानकारी

घनश्याम ओझा ने बताया कि गोधूलि बेला से पूर्व सभी अखाड़े और श्री राम रथ सवारी, रावण चबूतरा मैदान पहुचेंगी. उन्होंने कहा कि यहां सभी शहरवासी रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं, निगम की ओर से भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी. बैठक में डिस्कॉम के अधिकारियों को रामरथ यात्रा के रूट पर आने वाले तारों को सही करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, निगम की ओर से यात्रा के मार्ग पर साफ-सफाई करने और सड़कों के पेच वर्क करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रावण और उसके परिजनों के पुतला बनाने का काम भी जल्द शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details