जोधपुर. मथुरा दास माथुर अस्पताल में कोरोना संक्रमण का उपचार प्लाज्मा थेरेपी से मंगलवार को शुरू होने जा रहा है. इसके लिए पॉजिटिव से नेगेटिव हुए शहर के बीजेएस कॉलोनी निवासी चंद्रभान सिंह ने सोमवार शाम को अपना प्लाज्मा डोनेट किया. मथुरा दास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने बताया कि एक मरीज का प्लाज्मा प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस मरीज को थेरेपी देनी है, उसका भी चयन कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि मेडिसिन विभाग के डॉक्टर लगातार मरीज पर नजर बनाए हुए हैं. संभवत मंगलवार शाम तक एक मरीज को प्लाज्मा थेरेपी दे दी जाएगी. उसके बाद उसके परिणाम पर नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि करीब 20 रोगियों के भी नमूने लिए गए हैं. आवश्यकता पड़ने पर उन्हें भी प्लाज्मा के लिए बुलाया जाएगा. वहीं सोमवार शाम को पहला प्लाज्मा डोनेट करने वाले शहर के बीजेएस कॉलोनी निवासी चंद्रभान सिंह ने भी पूर्व में पॉजिटिव आए अन्य रोगियों से अपील की है कि वह अस्पताल पहुंचे और अपना प्लाज्मा डोनेट करें, उन्होंने कहा कि इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है, हम इससे कई रोगियों का जीवन बचा सकते हैं.