जोधपुर.शहर के एक निजी अस्पताल में 19 जनवरी की रात को बेटी को जन्म देने के बाद दम तोड़ने (Pregnant Woman Death Case In Jodhpur) वाली सुहानी जैन के परिजनों ने अब अस्पताल और डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसमें आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने इलाज में कोताही बरती, इतना ही नहीं उपचार के दस्तावेजों में काट छांट भी की गई. सुहानी के पति शास्त्री नगर निवासी विश्रुत जैन ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना में रिपोर्ट दी है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉक्टर मिली इनानिया जो स्त्री रोग विशेषज्ञ है, वह सुहानी का लंबे समय से उपचार कर रही थी. 19 जनवरी की रात को प्रसव के दौरान सुहानी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद महिला की मृत्यु हो गई. डॉक्टर मिली और अस्पताल के कर्मचारियों ने अपनी लापरवाही छुपाने के लिए दस्तावेजों में कांट छांट की तथा कुछ दस्तावेज नए बना दिए.