जोधपुर. शहर में सोमवार को कोरोना के खौफ के बीच प्री डीएलएड (बीएसटीसी) परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से ध्यान रखा गया. वहीं दूसरी तरफ परीक्षा केंद्रों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि की व्यवस्था दिखाई दी.
प्री-डीएलएड (बीएसटीसी ) परीक्षा में जोधपुर जिले में कुल 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए. साथ ही 30 अधिकारियों को उड़न दस्ते के रूप में तैनात किया गया था. इस परीक्षा में जोधपुर जिले में कुल 33,500 परीक्षार्थियों द्वारा आवेदन किए गए थे. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर पुलिस सुरक्षा भी देखने को मिली, जहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महिला कांस्टेबल और पुरुष कांस्टेबल सहित पुलिस के अधिकारी भी तैनात रहे.
भीलवाड़ा में 143 केंद्रों पर हुई परीक्षा
भीलवाड़ा जिले के 143 परीक्षा केंद्रों पर हो रही प्री-डीएलएड (बीटीसी) परीक्षा में 23 हजार 104 अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवाया, जिसमें से परीक्षा में 1513 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. वहीं इस बार होने वाली परीक्षा में बीएसटीसी परीक्षा से टीचर बनने का सपना लेकर परीक्षा देने पहुंचे महिलाओं का उत्साह अधिक देखने को मिला. कोविड-19 के खतरे के बीच परीक्षार्थियों को प्रवेश से पहले सभी परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग की गई. परीक्षार्थी मुंह पर मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्ण रुप से ध्यान रखा गया.