जोधपुर.कोरोना की जंग में नगर निगम प्रशासन भी अपना पूरा योगदान दे रहा है. नगर निगम प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित इलाकों में समय-समय पर साफ सफाई का काम भी किया जा रहा है. साथ ही नगर निगम प्रशासन के अंतर्गत आने वाले दमकल विभाग द्वारा पूर्ण संक्रमित इलाकों में दमकल की गाड़ियों को ले जाकर वहां सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी किया जा रहा है.
दमकल विभाग के कर्मचारियों को मिला पीपीई किट साथ ही जिला प्रशासन की ओर सूचना मिलते ही शहर के अलग-अलग इलाकों में भी नगर निगम और दमकल विभाग के कर्मचारी द्वारा दमकल विभाग की गाडियो में भरे पानी मे सोडियम हाइपोक्लोराइट मिलाकर सभी जगहों पर उसका छिड़काव भी किया जा रहा है, जिससे कि कोरोना संक्रमण ना फैले.
पढ़ेंःकांग्रेस विधायक के वायरल वीडियो पर सियासत तेज...सतीश पूनिया ने लगाए ये आरोप
नगर निगम और दमकल विभाग के सभी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन इलाकों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करने सभी कोरोना संक्रमित इलाकों में जाते रहते हैं, जिस को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा सभी दमकल विभाग के कर्मचारियों को पीपीई किट दिए गए हैं, जिससे कि वह लोग कोरोना संक्रमित इलाकों में छिड़काव करते समय कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में ना आ सके.
ये पढ़ें:मॉडिफाई लॉकडाउन को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक
दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि प्रशासन द्वारा दिए गए पीपीई किट के बाद सभी कर्मचारियों में काम करने के प्रति उत्साह है क्योंकि वह कोरोना संक्रमित इलाकों में जाते हैं और कहीं ना कहीं उन्हें डर रहता है कि वे इस संक्रमण की चपेट में ना आए, लेकिन अब प्रशासन द्वारा पीपीई किट उपलब्ध करवाने के बाद सभी कर्मचारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.