जोधपुर.निकटवर्ती पाली जिले के जंवाई बांध में पानी लगभग लगभग खत्म हो गया है. लोगों को पैंदे के पानी से आपूर्ति की जा रही है. शहर के अतिरिक्त गांवों में पेयजल की भारी किल्लत है. जोधपुर से कुछ दूरी पर स्थित पाली के Water Scarcity in Pali) रोहट जिले के दूदली गांव में तो हालात बहुत ज्यादा खराब हैं. यहां पानी का टैंकर आने के बाद सार्वजनिक टांके में खाली किया जाता है, जो मिनटों में ही खाली हो जाता है.
इसका एक वीडियों भी सामने आया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पानी के लिए उमड़ रहे हैं. कुछ मिनटों में ही टांका खाली हो जाता है. अपने क्षेत्र की पेयजल की किल्लत से परेशान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद पीपी चौधरी ने सरकार से मांग की है कि बरसों तक पाली ने जोधपुर को पानी पिलाया है. अब बारी जोधपुर की है. चौधरी ने सीएम गहलोत से मांग की है कि पानी की व्यवस्था राज्य का विषय है. मुख्यमंत्री इसके लिए काम करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पाली के लिए विशेष प्रपोजल केंद्र को भेजे, हम उसे पास करवाएंगे, जिससे पाली की जनता को राहत दी जा सके.
गौरतलब है कि बरसों पहले पाली के जंवाई बांध से नहर के जरिए (MP PP Chaudhary Demand From CM Gehlot) जोधपुर तक पानी आता था, लेकिन अब जंवाई बांध में इतनी आवक नहीं होती है कि वह पूरे साल पाली को पानी पिला सके. ऐसे में अब जोधपुर से पानी की मांग उठ रही है. हालांकि, पुरानी नहर अब खत्म हो चुकी है. ट्रेन ही एक मात्र सहारा है.