राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शेखावत के गढ़ में वसुंधरा के समर्थन में पोस्टर, लिखा 'वसुंधरा है तो राजस्थान है' - Union Minister Gajendra Singh Shekhawat

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के गढ़ में वसुंधरा राजे के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा है कि 'वसुंधरा है तो राजस्थान है'. ऐसे में आने वाले दिनों में जोधपुर भाजपा में और भी खींचतान नजर आ सकती है.

वसुंधरा राजे न्यूज  , Vasundhara Raje News
शेखावत के गढ़ में वसुंधरा के समर्थन में पोस्टर

By

Published : Jan 24, 2020, 10:02 PM IST

जोधपुर. प्रदेश भाजपा में जहां एक ओर अंदरूनी रूप से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को साइड लाइन करते हुए यह संदेश दिया जा रहा है कि वसुंधरा युग समाप्त हो गया है. लेकिन दूसरी ओर और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के गढ़ में समर्थकों ने एक बार फिर से वसुंधरा राजे के समर्थन में अलग मुहिम शुरू कर दी है.

शेखावत के गढ़ में वसुंधरा के समर्थन में पोस्टर

हाल ही में जिला मंत्री पद से हटाए गए पवन आसोपा ने शहर में वसुंधरा राजे के समर्थन में पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर की खास बात यह है कि पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के समर्थन में लगने वाले नारे 'मोदी है तो मुमकिन है', 'शाह है तो संभव है', नारे के साथ-साथ 'वसुंधरा है तो राजस्थान है' का स्लोगन लिखा गया है.

पढ़ें- बजट सत्र में जिस बैनर को पहनकर विधायक पहुंची थीं उस पर क्या लिखा था....

पवन आसोपा ने बताया कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही राजस्थान ने प्रगति की थी और उनकी चलाई गई योजनाएं आज भी चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता उनसे प्यार करती है, यही कारण है कि जनता चाहती है कि अभी से ही वसुंधरा राजे प्रदेश में दौरे करना शुरू करें.

गौरतलब है कि जोधपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी को हटाने के बाद प्रदेश नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के दौरान हार के चलते देवेंद्र जोशी को दोबारा कमान सौंप दी. माना जा रहा है कि जगत नारायण जोशी की वसुंधरा राजे से नजदीकियां थी, इसके चलते प्रदेश नेतृत्व ने अध्यक्ष पद के सभी मापदंड को गौण करते हुए दुबारा देवेंद्र जोशी को पद दे दिया, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रमुख भूमिका थी. यही कारण है कि अब समर्थकों ने जोधपुर में ही खुलकर वसुंधरा राजे के पक्ष में मुहिम शुरू कर दी है.

पढे़ं- भाजपा का सदन से वॉकआउट लेकिन सदन में डटे रहे कैलाश मेघवाल​​​​​​​

बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे के पक्ष में मुहिम के तहत विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर बनाए गए ग्रुप्स 'वसुंधरा राजे अगली मुख्यमंत्री' को भी दुबारा एक्टिव कर जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी उनके शहर में ही चुनौती दी जा रही है. जबकि वे प्रदेश भाजपा संगठन में नहीं होते हुए भी अपनी भूमिका बड़ी करते जा रहे हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में जोधपुर भाजपा में और भी खींचतान नजर आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details