राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

International yoga day: भारतीय डाक विभाग ने जारी की विशेष डाक टिकट, सूर्य नमस्कार की मुद्राएं हैं अंकित - Indian Postal Department

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) पर भारतीय डाक विभाग ने डाक टिकट (Postage stamp) जारी किया है. इस पर सूर्य नमस्कार के सभी मुद्राएं अंकित हैं. जोधपुर रीजन के 18 डाकघरों और 4 हेड पोस्ट ऑफिस सहित भारत के सभी 800 डाकघरों में टिकट उपलब्ध हैं.

international yoga day, Postage stamp in jodhpur
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डाक टिकट जारी

By

Published : Jun 21, 2021, 5:13 PM IST

जोधपुर.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस को प्रचारित करने के लिए भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने विशेष टिकट जारी किए हैं, जिसमें सूर्य नमस्कार के सभी मुद्राएं अंकित हैं.

जोधपुर रीजन के पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर ने सोमवार को टिकट जारी करते हुए बताया कि यह विशेष टिकट अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जोधपुर रीजन के 18 डाकघरों और 4 हेड पोस्ट ऑफिस सहित भारत के सभी 800 डाकघरों में उपलब्ध करवाए गए हैं.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डाक टिकट जारी

उन्होंने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'बी विद योगा एट होम' को प्रचारित किया जा रहा है. इसके तहत यह विशेष टिकट जारी किए गए हैं, जिससे लोग योग से अधिक से अधिक जुड़े और कोरोना की विषम परिस्थितियों में घर पर ही प्रतिदिन योगाभ्यास करें, जिससे वह स्वस्थ रह सकें.

पढ़ें-अजमेर: International Yoga Day पर पुलिस जवानों सहित अधिकारियों का योगा, धौलपुर भाजपा संग किसान मोर्चा के नेताओं ने किया योग

जोधपुर के मुख्य पोस्ट ऑफिस (Head post office Jodhpur) में स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में भी यह टिकट जारी किए गए हैं. जिसे खरीदने के लिए कई संग्रहकर्ता भी पहुंचे. जोधपुर पोस्ट मंडल की ओर से शहर के विभिन्न स्मारकों के टिकट भी पूर्व में जारी किए गए हैं, जिनको लेकर भी लोगों में आकर्षण दिखा था. ब्यूरो प्रभारी टीआर टाक ने बताया कि 20 जून को शांति कुंज हरिद्वार के लिए भी विशेष टिकट जारी हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details