राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः दो महीने पहले दफनाए शव का फिर हुआ पोस्टमार्टम

जोधपुर में सोमवार को परिजनों की मांग पर बिलाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हरियाणा में एक स्कूली बच्चे की आत्महत्या के मामले में शव का पुनः पोस्टमार्टम किया गया. यह पोस्टमार्टम जोधपुर से आई मेडिकल टीम ने किया है.

दफनाए शव का पोस्टमार्टम, Post-mortem of buried dead body
दफनाए शव का पोस्टमार्टम

By

Published : Dec 16, 2019, 11:43 PM IST

जोधपुर. बिलाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हरियाणा में एक स्कूली बच्चे की आत्महत्या के मामले में सोमवार को एक नया मोड़ आया है. जिसके चलते करीब 2 माह पहले दफनाए गए बच्चे के शव का बाहर निकालकर फिर से पोस्टमार्टम किया गया. यह पोस्टमार्टम जोधपुर से आई मेडिकल टीम ने किया है.

दो माह पहले दफनाए शव का फिर हुआ पोस्टमार्टम

पढ़ें: भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया के फिर विवादित बोल, राहुल गांधी को निशाने पर लिया

वहीं डीवाईएसपी हेमंत नोगिया ने बताया कि मामले में परिजनों द्वारा बिलाड़ा मेडिकल बोर्ड के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर संदेह जताते हुए, पुनः पोस्टमार्टम करवाने की मांग की गई. जिसके चलते जिला कलेक्टर के आदेश पर बिलाड़ा एसडीएम को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया. जिसके बाद सोमवार को पुलिस, परिजनों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चे का शव बाहर निकलवा कर, शमशान घाट पर ही जोधपुर से आई एसएन मेडिकल कॉलेज की फॉरेंसिक टीम ने पोस्टमार्टम किया. पुलिस के अनुसार दूसरी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पुनः जांच शुरु की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details