राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान बंदी के पास मिली अफीम

एक बार फिर जोधपुर की जेल में तलाशी के दौरान बंदी के पास अफीम मिली है. केंद्रीय जेल की सूचना पर बुधवार को रातानाडा थाना पुलिस ने कारागृह पहुंच कर 40 ग्राम अफीम बरामद की और बंदी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया है.

opium in Jodhpur jail, case of getting opium in Jodhpur jail
जोधपुर सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान बन्दी के पास मिली अफीम

By

Published : Dec 23, 2020, 10:24 PM IST

जोधपुर.देश की सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर की केंद्रीय जेल लगातार चर्चा में रहती है. अब एक बार फिर जोधपुर की जेल में तलाशी के दौरान बंदी से अफीम मिली है. केंद्रीय जेल की सूचना पर रातानाडा थाना पुलिस ने कारागृह पहुंचकर 40 ग्राम अफीम बरामद की. साथ ही बंदी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया है.

जोधपुर सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान बन्दी के पास मिली अफीम

रातानाडा थाना की कार्यवाहक थानाधिकारी शालिनी बजाज ने बताया कि उन्हें केंद्रीय कारागृह से तलाशी के दौरान बंदी ओमप्रकाश से अफीम मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अफीम बरामद की और बंदी से पूछताछ कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसकी जांच की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि इसी माह की शुरुआत में जांच के दौरान जेल में दो बंदियों के पास अफीम मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों बंदियों को प्रोडक्शन वारंट पर भी गिरफ्तार किया था और उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की थी कि आखिरकार जेल में नशीले पदार्थ की आपूर्ति कहां से हो रही है.

पढ़ें-गैंगस्टर राजू ठेहट को HC से जमानत पर रिहा करने के आदेश

पुलिस अभी इस प्रकरण की जांच कर ही रही थी कि एक बार फिर से मिली है. हालांकि पुलिस ने अभी तक पुरानी जांच में किसी तरह खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस जेल में अफीम पहुंचाने के नेटवर्क को ढूंढने में लगी है. जिसमें जल्द सफलता मिल सकती है.

नगर निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान...

शहर के मुख्य सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम की ओर से चलाए जा रहा विशेष अभियान बुधवार को भी जारी रहा और नगर निगम के तीनों अतिक्रमण दस्ते ने अलग अलग क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. नगर निगम उत्तर आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि बार-बार हिदायत दिए जाने के बावजूद भी कई व्यापारी व ठेला चालक मुख्य सामान सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण कर रहे हैं, जिससे यातायात बाधित होता है. इनके विरूद्ध नगर निगम की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

बुधवार को अतिक्रमण निरीक्षक नरेंद्र हर्ष, सह प्रभारी सुरेश हंस , घंटाघर अतिक्रमण प्रभारी आशीष चावरिया की टीम ने घंटाघर नई सड़क, सोजती गेट, रेल्वे स्टेशन, जालोरी गेट, गांधी अस्पताल, रघुनाथ अस्पताल से राजदादीजी हॉस्पिटल तक फुटपाथ से समान हटाया व समान जब्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details