राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षा के साथ-साथ खेल भी है जरूरी, मंत्री से बात कर तैयार करेंगे प्रस्ताव : खेल मंत्री चांदना - राजस्थान सरकार

जोधपुर में पोलो सीजन 2019 के तहत डिजाइस ऑफ महाराजा जोधपुर कप खेला गया. इस मौके पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी मैच खेला. खेल मंत्री ने कहा कि नेशनल खेलने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप सहित कई सुविधाएं लागू की गई है.

Polo Season 2019, Jodhpur news, अशोक चांदना, राजस्थान सरकार
जोधपुर में खेला गया पोलो मैच

By

Published : Dec 15, 2019, 7:27 PM IST

जोधपुर.पोलो सीजन 2019 के तहत रविवार को डिजाइस ऑफ महाराजा जोधपुर कप खेला गया. जिसमें चांदना पोलो टीम और सूजन टीम के बीच में मैच हुआ. पोलो मैच में चांदना पोलो टीम की तरफ से राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी पोलो मैच खेला. पोलो मैच में हुए खेल के दौरान सूजन पोलो टीम ने मैच को जीता.

जोधपुर में खेला गया पोलो मैच

खेल मंत्री अशोक चांदना ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ खेल भी काफी जरूरी है. जिसको लेकर उनके विभाग ने प्रपोजल तैयार किए हैं. इस बारे में शिक्षा मंत्री से भी बात की जाएगी कि स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल की भी व्यवस्था की जाए. खेल मंत्री ने बताया कि स्कूल-कॉलेज और जिला स्तर पर नेशनल खेलने वाले छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप सहित कई सुविधाएं लागू की गई है. साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा आने वाले समय में लगभग 75 हजार सरकारी नौकरियां निकाली जाएगी. जिसमें से 25 हजार नौकरियां निकल चुकी है.

यह भी पढ़ें. नागरिकता बिल सभी प्रदेशों की सरकारों को लागू करना ही होगा : केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री

इनमें से लगभग 2 हजार नौकरियां स्पोर्ट्स में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को जरूर मिलेगी. खेल मंत्री ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में भी छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति काफी जागरूकता और हुनर देखने को मिलता है. उनके लिए भी आने वाले समय में विशेष व्यवस्था करवाने की कोशिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details