जोधपुर.पोलो सीजन 2019 के तहत रविवार को डिजाइस ऑफ महाराजा जोधपुर कप खेला गया. जिसमें चांदना पोलो टीम और सूजन टीम के बीच में मैच हुआ. पोलो मैच में चांदना पोलो टीम की तरफ से राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी पोलो मैच खेला. पोलो मैच में हुए खेल के दौरान सूजन पोलो टीम ने मैच को जीता.
खेल मंत्री अशोक चांदना ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ खेल भी काफी जरूरी है. जिसको लेकर उनके विभाग ने प्रपोजल तैयार किए हैं. इस बारे में शिक्षा मंत्री से भी बात की जाएगी कि स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल की भी व्यवस्था की जाए. खेल मंत्री ने बताया कि स्कूल-कॉलेज और जिला स्तर पर नेशनल खेलने वाले छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप सहित कई सुविधाएं लागू की गई है. साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा आने वाले समय में लगभग 75 हजार सरकारी नौकरियां निकाली जाएगी. जिसमें से 25 हजार नौकरियां निकल चुकी है.