लूणी (जोधपुर).शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है. लॉकडाउन की पालना को लेकर बार-बार अपील की जा रही है. ऐसे में कमिश्नरेट झंवर पुलिस ने डोली और झंवर में पैदल रूट मार्च निकाल कर लोगों को कोरोना से भयमुक्त होकर अपने घरों में रहने का संदेश दिया.
जोधपुर: लूणी में पुलिसकर्मियों का भव्य स्वागत, फूलों से की वर्षा इसी दौरान झंवर थाना अधिकारी परमेश्वरी के नेतृत्व में पैदल रूट मार्च निकालकर लोगों को लॉकडाउन की पालना को लेकर जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में गांव के लोगों ने पैदल रूट मार्च के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ थाली और ढोल बजाकर पुलिस कर्मियों का भव्य स्वागत किया.
प्रदेशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान आमजन की ओर से जहां घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. वहीं पुलिस और चिकित्सा विभाग के साथ प्रशासनिक अधिकारी इस संक्रमण को रोकने के लिए दिन-रात आमजन के हितार्थ में कार्य कर रहे हैं.
पढ़ें:जयपुर में 'महा कर्फ्यू' नाकाम, रामगंज से निकलकर पैदल ही सीकर जा पहुंचा Corona Positive
थाना अधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलता जा रहा है. जिसके चलते गांव-गांव में पैदल रूट मार्च निकालकर लॉकडाउन की पालना करने को लेकर संदेश दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि आप घरों में ही रहें, जल्द हम कोरोना को समूचे देश से जड़ से खत्म कर अवश्य हराएंगे. इसी को लेकर पैदल रूट मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.