जोधपुर. लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान पुलिस व्यापारियों के 5 मिनट देर से भी दुकान बंद करने पर जमकर चालान काट रही है. लेकिन दूसरी ओर शहर पुलिस का एक चेहरा और सामने आया है. इसमें पुलिसकर्मी खुद ही लॉकडाउन के दौरान जबरदस्ती एक रेस्टोरेंट खुलवाते हैं और वहां जमकर चिकन मटन खाते हैं.
जोधपुर में पुलिसकर्मियों ने मटन शॉप खुलवाकर की पार्टी, नहीं दिए पैसे रेस्टोरेंट के कर्मचारी की ओर से बिल का करीब करीब आधा भुगतान लेने पर भी उन्हें नागवार गुजरता है. जिसके बाद कर्मचारी के साथ मारपीट भी की जाती है और ऊपर से धमकी इस बात की कि आगे से होटल कैसे खुलेगी हम देखते हैं.
खास बात यह है कि इस घटना के कई पहलू सीसीटीवी फुटेज में भी है. घटना 17 अप्रैल की है जिस समय वीकेंड कर्फ्यू चल रहा था. कुड़ी भगतासनी थाना अंतर्गत झालामंड सर्किल से पाली रोड पर स्थित जोधपुर चिकन कार्नर की है. रात करीब 8:30 बजे दो पुलिसकर्मी रेस्टोरेंट पर आते हैं और 1 दरवाजे खुलवा कर कहते हैं कि हम पुलिस थाने से हैं खाना खाना है इस पर कर्मचारी ने बताया कि लॉकडाउन कर्फ्यू चल रहा है मालिक ने मना कर रखा है इसलिए हम खाना नहीं दे सकते. जबरदस्ती करने पर कर्मचारी ने अपने मालिक को फोन कर पूछा तो मालिक ने पुलिसकर्मी होने से कह दिया कि बैठा दो.
पढ़ें-जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन की पालना नहीं होने से CM गहलोत नाराज, आज ले सकते हैं रिव्यू मीटिंग
2 पुलिसकर्मियों के बाद 4 पुलिसकर्मी और आए कुल 6 पुलिसकर्मियों ने आराम से चिकन मटन का लुफ्त उठाया. पार्टी की बिल बना 850 रुपए. जिसके बदले 500 रुपए लिए गए, लेकिन एक पुलिस कर्मी विनोद मीना का यह रास नहीं आया. उसने कर्मचारी भगीरथ के साथ मारपीट की, मुंह पर पानी भी फेंका. बोला कि रुपए लेने की हिम्मत कैसे हुई. आगे होटल चला लोगे क्या? धमकी और मारपीट करने के बाद पुलिसकर्मी वहां से निकल गए. इसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक शेर सिंह ने पुलिस कमिश्नर को एक लिखित शिकायत सौंपकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.